16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: बांग्लादेश को रौंदकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, पूजा वस्त्राकर का शानदार प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 51 रन पर समेट दिया और फिर केवल 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर 52 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही भारत के नाम एक और पदक पक्का हो गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 51 रन पर समेट दिया और फिर केवल 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर 52 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

पूजा वत्राकर ने चटकाये चार विकेट

दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वत्राकर ने भारत से रवानगी से ठीक पहले टीम में अंजलि सरवानी की जगह ली थी. बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

वत्राकर के अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

वस्त्राकर और टिटास साधु ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बांधे रखा. सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी. वस्त्राकर ने पहली ही गेंद पर शाती रानी (0) को आउट करके बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने इसी ओवर में शमीमा सुल्ताना को पगबाधा आउट किया जबकि शोभना मोस्तारी भी टिक नहीं सकी. पहले तीन ओवर में तीन विकेट लेकर पूजा ने भारत का शिकंजा कस दिया. टिटास ने उनका बखूबी साथ देते हुए सोरना अख्तर को बोल्ड किया. बीच के ओवरों में स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. कुछ बल्लेबाजों के रनआउट होने से बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ गई. वत्राकर के अलावा टिटास साधु, अमनजोत कौर, गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट चटकाये.

Also Read: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम: पीएम मोदी बोले- डिजाइन महादेव को समर्पित, देश का मिजाज बना- जो खेलेगा वही खिलेगा

8.2 ओवर में ही भारत ने जीत लिया मैच

भारत ने 8.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रौड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (सात) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाये. भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना खेल रही है जो दो मैचों का निलंबन झेल रही है. हरमनप्रीत को कुछ महीने पहले एक शृंखला में बांग्लादेशी अंपायरिंग की आलोचना करने के कारण निलंबन झेलना पड़ा था.

25 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम के साथ फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें