INDW vs AUSW: टीम इंडिया को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) के आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल मे जीत की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन आखिरी ओवर में वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, भारत ने पहले गेंदबाजी का न्यौता मिलने के बाद तीन बार की चैंपियन को 151/8 पर रोक दिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में दबदबा बनाया और भारत केवल 142/9 का स्कोर ही बना सका.
INDW vs AUSW: हरमनप्रीत से क्या हुई गलती
54 रन बनाकर टीम की सर्वोच्च स्कोरर होने के बावजूद, कप्तान हरमनप्रीत कौर को अंतिम ओवरों में उनके दृष्टिकोण के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर हरमनप्रीत थीं. गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर हरमनप्रीत अर्धशतक बनाने में कामयाब रहीं और उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत को जीत दिला देंगी. हालांकि, कप्तान ने पहली गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक पर पूजा वस्त्रकार आ गईं.
Womens T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रहा है भारत, जानें क्या है माजरा
INDW vs AUSW: LBW होने के बाद भी कैसे बच गईं Phoebe Litchfield, थर्ड अंपायर ने क्यों बदला फैसला
INDW vs AUSW: एक छोर से गिरते रहे विकेट
तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्रकार को क्लीन बोल्ड कर दिया. तीसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी रन आउट हो गईं. चौथी गेंद पर हरमनप्रीत एक बार फिर स्ट्राइक पर लौटीं, लेकिन उन्होंने फिर से सिंगल ले लिया और और श्रेयंका पाटिल को स्ट्राइक पर ला दिया. अब दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी. पाटिल वाइड गेंद पर रन आउट हो गए. उसके बाद अगली गेंद पर राधा यादव एलबीडब्लू आउट हो गईं. एक गेंद बचा था और भारत को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. रेणुका सिंह ने सिंगल लिया और भारत 9 रन से हार गया.
This match and innings might just be a fitting microcosm of Harmanpreet Kaur's career
— Mohit Shah (@mohit_shah17) October 13, 2024
Without her, India would often not have gotten as close as they did to the target but almost always it has been a case of so near yet so far
Stranded at the non-strikers end#T20WorldCup
13 needed off 3, and Harmanpreet Kaur casually takes a single, leaving it to Shreyanka Patil, who hasn’t even faced a ball yet, to hit two consecutive sixes. Genius move or next-level faith? Either way, that’s some real trust in your teammate! 😅#HarmanpreetKaur#INDWvsAUSW
— Puru (@coachpuru) October 13, 2024
INDW vs AUSW: बड़ा हिट लगा सकती थी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर द्वारा आखिरी ओवर में स्ट्राइक अपने पास नहीं रखना और बड़े हिट नहीं लगाया, कई जानकारों की समझ से परे है. उनकी इसी रणनीति के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत को इस हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हार के बाद हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम योगदान देती है. वे एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहते हैं. उनके पास कई ऑलराउंडर हैं जो योगदान देते हैं. आज भी उन्होंने वैसा ही खेल दिखाया.