25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDW vs BANW: क्यों बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया? क्या रहे भारत की शिकस्त के 5 बड़े कारण, जानिए यहां

India Women's vs Bangladesh Women's: बांग्लादेश वीमेंस टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को हरा दिया है. ऐसे में आज हम आपको 5 बड़े कारण बताएंगे जिसके कारण भारत को पहले वनडे में शिकस्त मिली.

बांग्लादेश वीमेंस टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को हरा दिया है. भारतीय महिला टीम का पहले मैच में बेहद खराब प्रदर्शन रहा और टीम 153 रनों का पीछा करते हुए महज 113 रनों पर ढेर हो गई. महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने वनडे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त दी है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग में पूरी तरह फेल नजर आई. ऐसे में आज हम आपको भारतीय महिला टीम के हार के 5 बड़े कारण के बारे में बताएंगे.

क्या रहे भारत के हार के 5 बड़े कारण

  • ओपनिंग का फ्लॉप होना – बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर फेल नजर आई. भारतीय महिला टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और भारत के लिए डेब्यू कर रही प्रिया पूनिया क्रीज पर उतरी. स्मृति मंधाना को इस मैच में अच्छी शुरुआत भी मिली और उन्होंने पहले ही ओवर में 2 चौके लगाए. हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सकीं और 11 रन पर आउट हो गई. भारतीय टीम को इस मुकाबले में पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लग गया.

  • स्मृति मंधाना का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन – भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म जारी है. बांग्लादेश दौरे पर स्मृति का बल्ला बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. टी20 सीरीज में भी स्मृति बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. वनडे सीरीज में भी वह पहले मैच में बुरी तरह से फलॉप साबित हुई. स्मृति के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भारतीय टीम को भी भुगतना पड़ा. पहले वनडे मुकाबले में मंधाना सिर्फ 11 रन बना सकीं. स्मृति को पहले वनडे में मारुफा अख्तर ने आउट किया. स्मृति के विकेट के कारण भारतीय टीम शुरुआत से ही दवाब में नजर आई और बांग्लादेश से पहला वनडे मुकाबला हार गई.

  • हरमनप्रीत कौर की बैटिंग – भारतीय टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप ही नजर आया. पहले वनडे में जब भारत को हरमनप्रीत से बड़ी पारी की उम्मीद थी तब उनके बल्ले से महज 5 रन निकले. हरमनप्रीत के बैटिंग में फ्लॉप होने का असर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर भी पड़ा और उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम प्रेशर को हैंडल नहीं कर सकी.

  • मिडिल ऑर्डर का फेल होना – भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार अपने प्रदर्शन से जूझ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम भारतीय महिला टीम के मिडिल ऑर्डर की समस्या खुलकर सामने आई. पहले वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर और स्नेह राणा सभी का बल्ला फ्लॉप रहा और एक के बाद एक टीम इंडिया को लगातार झटके लगते रहे. भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाई और इसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा.

  • अमनजोत और देविका के अलावा किसी गेंदबाज का विकेट नहीं लेना – भारतीय टीम की गेंदबाजी बांग्लादेश के खिलाफ शानदार नजर आई. टीम इंडिया के बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम महज 152 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए डेब्यू मैच में अमनजोत ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. अमनजोत के अलावा देविका वैद्य ने 2 विकेट अपने नाम किया. हालांकि इन दो गेंदबाजों के अलावा सभी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए. अगर टीम इंडिया का कोई और गेंदबाज विकेट ले पाता तो बांग्लादेश की टीम का स्कोर और कम हो सकता था.

बैटिंग में टीम इंडिया को करना होगा सुधार

भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी हाल के समय में काफी खराब रही है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया महज 113 रन पर ढेर हो गई. वनडे सीरीज से पहले टी20 सीरीज में भी भारत की बैटिंग में कमजोरी सामने नजर आई थी. भारतीय टीम टी20 सीरीज के दौरान बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. आलम यह था कि दूसरे टी20 मुकाबले में भारत 100 रनों का स्कोर भी नहीं बना पाई थी. हालांकि गनिमत रही कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को यह मुकाबला जिताया. टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा तीसरे टी20 में भुगतना पड़ा. जहां भारतीय टीम बांग्लादेश के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर आसानी से आखिरी मुकाबला जीत लिया. ऐसे में अगर भारतीय टीम को वनडे सीरीज में वापसी करनी है तो दूसरे वनडे में बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.

डेब्यू टेस्ट में अमनजोत ने किया कमाल

भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अमनजोत कौर डेब्यू में दूसरी सबसे सफल गेंदबाज बनी हैं. अमनजोत कौर ने डेब्यू मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 9 ओवर्स में 31 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया. अपने स्पेल में अमनजोत ने 2 ओवर्स मेडल भी डाले. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्णिमा चौधरी का नाम है. उन्होंने साल 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में फाइफर अपने नाम किया था. पूर्णिमा ने उस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था.

Also Read: Wimbledon 2023: विंबलडन का खिताब जीत इमोशनल हुए Carlos Alcaraz, देखें नोवाक जोकोविच को कैसे दी मात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें