International Masters League 2025: क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों का इंटरनेशनल लीग चल रहा है. शनिवार को इंडिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. मैच की खास बात यह रही कि राहुल शर्मा ने टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक लिया और ऑलराउंडर युवराज सिंह ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. युवराज की पहली गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने जोरदार चौका लगाया तो युवी ने दो गेंद बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. उसके अगले ही गेंद पर युवराज को दूसरा विकेट मिला.
हैट्रिक से चूक गए युवराज सिंह
43 साल के युवराज सिंह एक समय दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर हैट्रिक चांस पर थे, लेकिन वह चूक गए. हालांकि मैच में उन्होंने तीन शिकार जरूर किए. उन्होंने लगातार गेंदों पर वर्नोन फिलेंडर और गार्नेट क्रुगर को आउट किया. वह फिलेंडर नहीं थे, जिन्होंने युवराज को जोरदार चौका लगाया था. चौका लगाने वाले विलास थे, लेकिन गुस्से का सामना करना पड़ा फिलेंडर को, जो खाता भी नहीं खोल पाए. अगली गेंद पर क्रुगर का विकेट आया, लेकिन युवराज अपना हैट्रिक पूरा नहीं कर पाए. हालांकि भारत की ओर से राहुल शर्मा ने टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक लिया.
Yuvi’s 𝓼𝓹𝓮𝓵𝓵 🪄 = trouble for the opposition batters ⚡️
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 1, 2025
2️⃣ wickets, unstoppable energy and a game-changing over! Watch his magic unfold at the #IMLT20 🤩🔥#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/6bKdxUGMnF
43 साल की उम्र में भी युवराज का जलवा बरकरार
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 13.5 ओवर में केवल 85 के स्कोर पर ढेर कर दिया. बाद में भारत ने 11 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. युवराज सिंह अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक थे. 43 साल की उम्र में भी, भारतीय स्टार अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करना जारी रखते हैं.
एबी डिविलियर्स को लाने की उठी मांग
2011 विश्व कप के हीरो ने बीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ IML T20 मैच में दो ओवर फेंके. उनका पहला शिकार वर्नोन फिलेंडर थे, जिन्हें उन्होंने शून्य पर आउट कर दिया. अगली गेंद पर युवराज ने स्टंप के सामने क्रुगर को LBW आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस स्टेडियम में शोर मचाने लगे और इस टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स का लाने की मांग करने लगे.