लाइव अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स की तीसरी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 137 रन बनाए थे. दिल्ली ने 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया. दिल्ली की जीत के हीरो शिखर धवन और अमित मिश्रा रहे. अमित मिश्रा ने जहां गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट लिए तो शिखर धवन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली.
रोमांचक मोड़ पर मैच
राहुल चाहर ने दिल्ली को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने सेट बल्लेबाज शिखर धवन को आउट किया है. वह 29 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. जीत के लिए दिल्ली को 37 रन की जरूरत है.
दिल्ली को लगा दूसरा झटका
दिल्ली को लगा दूसरा झटका लगा है. पोलार्ड ने स्मिथ को 33 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है. दिल्ली को जीत के लिए 10 ओवर में 66 रन की जरूरत है. फिलहाल क्रीज पर धवन 25 रन और ललित यादव 3 रन बना कर खेल रहे हैं.
दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 66 रन
दिल्ली ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं. स्मिथ 22 और धवन 30 रन पर खेल रहे हैं. 12 ओवर में 72 रन की जरूरत है.
शॉ 7 रन बनाकर आउट, दिल्ली का स्कोर 4 ओवर के बाद 34 रन
दिल्ली ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है, शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर आउट हो गये. दिल्ली का स्कोर 5 ओवर के बाद 34 रन
जीत के लिए दिल्ली को चाहिए 139 रन
दिल्ली के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे मुंबई के बल्लेबाज चारों खाने चित नजर आए. 20 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 137/9. जीत के लिए दिल्ली के सामने 138 रनों का लक्ष्य मुंबई ने रखा है. अमित मिश्ना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
17 ओवर के बाद मुंबई - 123/7
17 ओवर के बाद मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 26 बना कर आउट हो गए हैं. जयंत याजव 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अमित मिश्रा के आगे बेदम हुई मुंबई
सीजन का पहला मैच खेल रहे अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने कायरन पोलार्ड, रोहित और हार्दिक पंड्या को आउट किया है. फिलहाल मुंबई का स्कोर 15 ओवर में 110/ 6 है.
मुंबई की आधी टीम लौटी पवेलियन
11वें ओवर में ऑफ स्पिनर ललित यादव ने क्रुणाल पंड्या को आउट किया. टीम ने 81 रन पर पांच विकेट खो दिये हैं.
मुंबई को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट
स्पिनर अमित शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया है. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान ने पहले ही ओवर में मुंबई को दूसरा झटका दिया. सूर्यकुमार यादव 15 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट.
पॉवरप्ले के बाद मुंबई - 56/1
पॉवरप्ले के बाद मुंबई इंडियंस ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित 29 रन बना कर क्रीज पर हैं तो वहीं उनका साथ सूर्यकुमार यादव 24 रन बना कर दे रहे हैं.
पांच ओवर के बाद मुंबई - 44/1
पांच ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 44/1 है. रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज कर रहे हैं. रोहित इस समय 28 रन बना कर क्रीज पर बना हुए हैं वहीं उनका साथ सूर्यकुमार यादव 11 रन बना कर दे रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में अब तक तीन छक्के लगा चुके हैं.
मंबई को पहला झटका
मंबई को पहला झटका लग चुका है. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने क्विंटन डि कॉक को आउट किया. डि कॉक का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़ा.
दो ओवर के बाद मुंबई - 8/0
दो ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 8/0 है. दिल्ली की ओर से पहला ओवर मार्कस स्टोइनिस ने किया. स्टोइनिस के इस ओवर में कुल 6 रन बने. रोहित 5 और डिकॉक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये है दिल्ली की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, कगिसो रबाडा, अमिक मिश्रा, हिटमायर
Tweet
इस टीम के साथ उतरेगी मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जे यादव, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Tweet
मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
Tweet
शानदार फॉर्म में धवन
आईपीएल में इससे पहले खेले गए अपने मुकाबले में दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थें. धवन ने 49 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं इस सीजन में धवन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
कैसी होगी पिच
आईपीएल के 14वें सीजन में देखा गया है कि स्पिनर्स ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम शुरुआत में बल्लेबाज़ों के लिए फायदेमंद होती है. टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाज़ी करना इस पिच पर हमेशा मुफ़ीद रहता है.
ये है मुंबई की मजबूती
मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी दिन किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं.
IPL 2021 CSK vs RR: धौनी के बाद ये स्टार ऑलराउंडर थामेगा चेन्नई सुपर किंग्स की कमान, माइकल वॉन ने CSK की कप्तानी को लेकर कही ये बात
इस टीम के साथ उतर सकती है मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
ऐसी हो सकती है दिल्ली की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, क्रिस वोक्स, कगिसो रबाडा, उमेश यादव
क्या कहते हैं आंकड़े
इस सीजन में दोनों टीमों ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो जीत मिली है. वहीं बात अगर दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करे तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले हुए हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 28 मुकाबलों में से 16 में जीत हासिल की है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 12 मुकाबले ही जीत सकी है.