16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: अगर चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में पहुंचा तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच छोड़ सकते हैं सैम कुरेन

Indian Premier League अहमदाबाद : इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन (Sam Curren) ने सोमवार को इस ओर इशारा किया कि अगर महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30 मई को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचती है तो वह दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते हैं. इंग्लैंड में खिलाड़ियों के टेस्ट की जगह आईपीएल को तरजीह देने की चर्चा चल रही है और ऐसे में कुरेन का बयान इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किसी वास्तविकता से रू-ब-रू करने वाले की तरह था.

Indian Premier League अहमदाबाद : इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन (Sam Curren) ने सोमवार को इस ओर इशारा किया कि अगर महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30 मई को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचती है तो वह दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते हैं. इंग्लैंड में खिलाड़ियों के टेस्ट की जगह आईपीएल को तरजीह देने की चर्चा चल रही है और ऐसे में कुरेन का बयान इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किसी वास्तविकता से रू-ब-रू करने वाले की तरह था.

कुरेन ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘जाहिर है आपको देखना होगा कि आईपीएल टूर्नामेंट कैसे चलता है. अगर हम क्वालीफिकेशन (फाइनल) से चूक जाते है तो शायद टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अहम सदस्य कुरेन ने कहा, ‘अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो स्थिति थोड़ी अलग होगी. इसमें अभी काफी समय है. अभी किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, देखते है क्या होता है.’

चेन्नई सुपर किंग्स का 22 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी भारत इंग्लैंड के बीच होने वाले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए यहां पहुंचा है. वह इस श्रृंखला के बाद अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी के तौर पर उस टूर्नामेंट (आईपीएल) से जुड़ना शानदार है खासकर तब जब आगामी टी-20 विश्व कप भारत में होना है. इससे बेहतर तैयारी होगी. इन परिस्थितियों को खुद में सुधार करने का अच्छा मौका मिलेगा.’

Also Read: Opinion Poll: तमिलनाडु में भाजपा को तगड़ा झटका, केरल में कांग्रेस फिस्स, जानें असम और पुडुचेरी का हाल

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई की टीम के लिए पिछला सत्र काफी बुरा रहा था. यह पहली बार था धोनी की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी. टीम तालिका में सातवें पायदान पर थी लेकिन कुरेन ने यूएई में खेले गये टूर्नामेंट के 14 मैचों में 13 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतकीय पारी के साथ 186 रन बनाये थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए वह गर्व करने वाला पल था। मुझे लगा कि मैं विभिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकता हूं. जब भी मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका मिला मैंने अपने कौशल को परखने की कोशिश की. मेरे लिए टी-20 विश्व कप की टीम में जगह पक्का करने का यह अच्छा मौका है.’

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ समय में मैंने निश्चित रूप से महसूस किया कि पिछले साल दुबई (यूएई) में आईपीएल खेलने के बाद मैं बेहतर खिलाड़ी बना हूं. मुझे अलग-अलग भूमिकाएं दी गयी जिसका मैने वास्तव में लुत्फ उठाया.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें