16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 : धौनी ने की रविंद्र जडेजा की तलवारबाजी की नकल, VIDEO वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) को बायो बबल (Bio bubble) में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद सबसे फेमस लीग का क्रेज अब भी बना हुआ है. फ्रेंचाइजी भी अपने फैन्य को मनोरंजन का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) को बायो बबल (Bio bubble) में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद सबसे फेमस लीग का क्रेज अब भी बना हुआ है. फ्रेंचाइजी भी अपने फैन्य को मनोरंजन का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. आईपीएल की सबसे फेमस टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

वीडियो में धौनी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की नकल करने दिख रहे हैं. धौनी हाथ से तलवारबाजी करते दिख रहे हैं. साथ में धौनी के चेहरे पर हल्की मुस्कान भी नजर आ रही है. इस वीडियो को काफी लाइक्स मिल रहे हैं.

वैसे भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले धौनी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेने के बाद बावजूद क्रेज कम नहीं हुआ है. फैन्स उनके बारे में हर जानकारी हासिल करना चाहते हैं.

मालूम हो टीम इंडिया के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे फेमस खिलाड़ी रविंद्र जडेजा जब भी शतक या अर्धशतक लगाते हैं, मैदान पर बल्ले से जरूर तलवारबाजी करते नजर आते हैं. उनके जश्न मनाने का यह तरीका काफी मशहूर है.

Also Read: ENG vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खतरनाक तेज गेंदबाज

गौरतलब है आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूद सीजन में शानदार वापसी की थी. 7 मुकाबले में पांच जीत के बाद 10 अंक लेकर चेन्नई अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. हालांकि 29 मुकाबले होने के बाद कोरोना संकट को देखते हुए आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें