भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा. टूर्नामेंट ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया था, लेकिन केकेआर, चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी टीम के खिलाड़ी जब कोरोना पॉजिटिव पाये गये तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने मौजूदा सीजन को बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
आईपीएल स्थगित होने से बीसीसीआई को करोड़ों रुपये के नुकसान की खबर है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल स्थगित होने के बावजूद खिलाड़ियों की जेब गर्म रहेगी.
टूर्नामेंट हो या न हो खिलाड़ियों को मिलेगी पूरी सैलरी
आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं. क्या खिलाड़ियों की सैलरी पर भी असर पड़ेगा. इस सवाल का जवाब मिल गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद भी खिलाड़ियों को पूरी सैलरी दी जाएगी.
Also Read: आईसीसी अवॉर्ड में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं, पाक विस्फोटक बल्लेबाजों को टक्कर दे रहा नेपाली खिलाड़ी
दरअसल खिलाड़ियों की सैलरी फ्रेंचाइजी की इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल होती है. अगर टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी को चोट लगती है या कोई अन्य वजह से नहीं खेल पाते हैं, तो भी उन्हें पूरी सैलरी मिलती है.
Also Read: ICC Test Player Rankings : नंबर 5 पर विराट कोहली फिक्स्ड, रोहित और पंत ने लगायी छलांग
आईपीएल में खिलाड़ियों को तीन पार्ट में दिया जाता है. पहला पार्ट लीग शुरू होने से पहले ही दे दिया जाता है, उसके बाद दो पार्ट टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को मौजूदा आईपीएल सीजन में 483 करोड़ रुपये दिये जाएंगे.