आईपीएल 2021 ने अपना आधा सफर तय कर लिया है. अब तक 29 मुकाबले हो चुके हैं. सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं. जिसमें 8 मैच खेलकर दिल्ली टॉप पर है. तो लगातार 6 हार के बाद हैदराबाद की टीम सबसे फिसड्डी साबित हुई है.
इधर पर्पल कैप की दौड़ में भी एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, जिसे फ्रेंचाइजी ने केवल 20 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा, उन्होंने मौजूदा सीजन में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको चौंकाया है. हर्षल बड़े-बड़े नाम और कराड़ों रुपये वाले खिलाड़ियों पर भी भारी पड़ते दिख रहे हैं.
Also Read: आईपीएल 2021 रद्द नहीं कर पाने की आखिर क्या है वजह ? बीसीसीआई को सता रही इस बात की चिंता
हर्षल पटेल 7 मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस उनसे पीछे हैं. मॉरिस अब तक 8 मैच खेलकर 14 विकेट चटकाये हैं. मालूम हो मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
बुमराह, शमी, रबाड़ा जैसे बड़े नाम को भी पटेल ने छोड़ा पीछे
मालूम हो आरसीबी के हर्षल पटेल ने क्रिकेट के बड़े-बड़े गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी हर्षल की गेंदबाजी के सामने नहीं फिके साबित हो रहे हैं. सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शमी 10वें नंबर पर हैं, तो बुमराह टॉप 15 में शामिल नहीं हैं. पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले रबाड़ा 13वें स्थान पर मौजूद हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra