12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: पंत ने चलाया ऐसा बल्ला कि बाल-बाल बच गये दिनेश कार्तिक, बाद में मांगी माफी, देखें VIDEO

आज के मैच में जिस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस समय एक अजीब नजारा देखने को मिला. 17 ओवर की पहली गेंद का सामना कप्तान रिषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे.

नयी दिल्ली : आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए और जीत के लिए कोलकाता को 128 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया और दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया.

आज के मैच में जिस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस समय एक अजीब नजारा देखने को मिला. 17 ओवर की पहली गेंद का सामना कप्तान रिषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंद को उन्होंने अपने बल्ले से सम्मान दिया. इसके बाद गेंद स्टंप की ओर जाने लगी. गेंद को स्टंप से टकराने से रोकने के लिए पंत ने दुबारा जोर से बल्ला घुमाया. बल्ला विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के मुंह के एकदम पास से गुजरा.

Also Read: IPL 2021: रवींद्र जडेजा ने बनाए 4 गेंद पर 20 रन, चेन्नई ने जीती हारी बाजी, तारीफ करते नहीं थक रहे धोनी

दरअसल, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे. दिनेश कार्तिक स्टंप के काफी करीब थे. जब पंत ने गेंद को ब्लॉक किया और गेंद उछलकर विकेट की तरफ आ रही थी, तब दिनेश कार्तिक गेंद को पकड़ने के लिए आगे की ओर बढ़े. इसी समय पंत ने दुबारा जोर से बल्ला घुमाया और कार्तिक डर से वहीं गिर पड़े. बाद में पंत ने कार्तिक से माफी मांगी.

https://twitter.com/NemiGulati/status/1442815005129207808

रिप्ले में साफ देखा जा सकता है कि पंत का बल्ला दिनेश कार्तिक के मुंह के एकदम करीब से गुजरा. पंत ने बल्ला इतनी जोर से घुमाया था कि कार्तिक का डरना लाजमी था. डर की वजह से कार्तिक अपना संतुलन खो बैठे और उनके पैर से लगकर गिल्लियां भी बिखर गयी. बाद में देखा गया कि पंत कार्तिक के पास गये और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी.

Also Read: IPL 2021: विराट कोहली के इस गेंदबाज से खौफ खा रहे हैं सारे बल्लेबाज, बड़े-बड़े बॉलर्स को भी पीछे छोड़ा

आज का मैच जीतकर कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ की अपनी रेस को बरकरार रखा है. उन्हें उम्मीद है कि आगे का मुकाबला जीतकर वे प्लेऑफ में जरूर जगह बना पायेंगे. कोलकाता की टीम आज की जीत के बाद 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि हार के बावजूद दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले नंबर पर है, जबकि विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे नंबर पर है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें