लाइव अपडेट
पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई और शमी रहे सबसे सफल गेंदबाज
पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि मोहम्मद शमी 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाया. अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया.
आखिरी ओवर का रोमांच
हैदराबाद को आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 18 रन चाहिए थे. पंजाब की ओर से अंतिम ओवर डालने के लिए नाथन एलिस आये. पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने एक रन लेकर होल्डर को स्ट्राइक दिया. होल्डर ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और रोमांच और बढ़ा दिया. अब हैदराबाद को जीत के लिए 4 गेंद पर 11 चाहिए था. तीसरी और चौथी गेंद पर एलिस ने कोई रन नहीं दिया. पांचवीं गेंद वाइड फेंक दिया. लेकिन फिर आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और सुपर ओवर के लिए 6 रन. लेकिन आखिरी गेंद पर होल्डर केवल एक रन ही बना पाये. और इस तरह पंजाब ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया.
रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 5 रन से हराया
आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से हरा दिया. हैदराबाद को जीत के लिए 126 रन बनाना था, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 120 रन ही बना पायी. हैदराबाद की ओर से होल्डर ने 29 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाया. इसके अलावा साहा ने 31 रन की पारी खेली.
हैदराबाद को 6ठा झटका, रिद्धिमान साहा रन आउट
हैदराबाद को 17वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा. रिद्धिमान साहा को रवि बिश्नोई और हर्षदीप सिंह ने रन आउट किया. होल्डर और साहा के बीच तालमेल की कमी नजर आयी और उसी का फायदा पंजाब के फील्डरों ने उठाया. साहा ने 37 गेंदों में 1 चौके की मदद से 31 रन बनाया.
रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद को दिया पांचवां झटका
रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को एक ही ओवर में दोहरा झटका दिया. अपने तीसरे ओवर में पहले केदार जाधव को 12 रन पर आउट किया, फिर उसी ओवर में समद को 1 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. बिश्नोई ने अब तक 3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाया है.
हैदराबाद को तीसरा झटका, मनीष पांडे 13 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है. रवि बिश्नोई ने मनीष पांडे को 13 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पांडे ने 23 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक चौका जमाया.
शमी की घातक गेंदबाजी, वॉर्नर के बाद विलियमसन का भी किया शिकार
मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को दूसरा झटका दिया है. पहले ओवर में जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. वहीं तीसरे ओवर में केन विलियमसन को 1 रन पर बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार बनाया.
हैदराबाद की बेहद खराब शुरुआत, शमी ने पहले ही ओवर में वार्नर को भेजा पवेलियन
हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले ही ओवर में मोहम्मद शर्मी ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. वॉर्नर केवल दो रन ही बना पाये. हैदराबाद का स्कोर दो ओवर में एक विकेट पर 10 रन है.
हैदराबाद की ओर से होल्डर ने की घातक गेंदबाजी
हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार रही. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और समद ने एक-एक विकेट चटकाये.
जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 125 रन पर रोका
हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को केवल 125 रन पर रोक दिया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन मयंक और राहुल की सलामी जोड़ी आज असफल रही और केवल 27 रन पर टीम को दो झटका लग गया. गेल भी कुछ नहीं कर पाये और केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. मार्कराम ने अच्छी पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन वो भी 27 रन बनाकर आउट हो गये.
पंजाब को 6ठा झटका, दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर आउट
पंजाब को 6ठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर जेसन होल्डर के शिकार हुए.
पंजाब को चौथा झटका, निकोलस पूरन 8 रन बनाकर आउट
पंजाब की टीम को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. निकोलस पूरन 4 गेंदों में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार हुए. पंजाब का स्कोर इस समय 4 विकेट पर 68 रन है.
पंजाब की खराब शुरुआत, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल आउट
पंजाब की शुरुआत खराब. 5वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपिनंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुकी है. राहुल 21 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हुए. तो मयंक को भी होल्डर ने 5 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.
पंजाब की बेहतरीन शुरुआत, राहुल-मयंक क्रीज पर मौजूद
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है. दो ओवर में बिना नुकसान के पंजाब ने 13 रन बना लिये हैं. ओपनिंग करने केएल राहुल और मंयक अग्रवाल मैदान पर उतरे हैं.
पंजाब की टीम में गेल की वापसी
लगातार हार के बाद आखिरकार पंजाब की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हुई है. हैदराबाद के खिलाफ पंजाब में तीन बड़े बदलाव किये गये हैं. फैबियन, राशिद और पोरेली की जगह गेल, एलिस और बिश्नोई प्लेइंग इलेवन में शामिल किये गये हैं.
Tweet
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
Tweet
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस
हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
प्वाइंट टेबल में हैदराबाद सबसे आखिरी स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद इस समय प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है. हैदराबाद की टीम 8 मैच में केवल एक जीत और 7 हार के बाद दो अंक लेकर आखिरी स्थान पर है. आईपीएल 2021 में हैदराबाद केवल पंजाब को ही हरा पाया है. 21 अप्रैल को भारत में खेले गये मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था.
पंजाब के खिलाफ हैदराबाद बना सकता है शर्मनाक रिकॉर्ड
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम आईपीएल की एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड से केवल एक कदम दूर है. अगर पंजाब की टीम केन विलियमसन की टीम को हराने में कामयाब होती है, तो हैदराबाद 2009 में केकेआर के बाद आईपीएल सीजन में अपने पहले नौ मैचों में से आठ हारने वाली वह दूसरी टीम होगी.
आखिरी बार हैदराबाद ने पंजाब पर दर्ज की थी 9 विकेट की धमाकेदार जीत
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 21 अप्रैल 2021 को मुकाबला हुआ था. जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था. जिसमें पंजाब की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में केवल 120 रन ही बना पाया. जवाब में हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 121 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
पंजाब और हैदराबाद का हेड टू हेड रिकोर्ड
पंजाब और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 17 मुकाबले हुए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत दर्ज किया है और पंजाज ने हैदराबाद को केवल पांच मैचों में ही हरा पाया.
वेदर रिपोर्ट
शारजाह में आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है. आद्रता 57 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
हैदराबाद की संभावित एकादश टीम
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद.
Tweet
पंजाब की संभावित एकादश टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई.
Tweet
डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद और पंजाब के बीच मुकाबला
प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब कुछ टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसके पहले निशाने पर पंजाब किंग्स की टीम होगी. क्योंकि हैदराबाद का मुकाबला शनिवार को पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब से है.