IPL 2022 Retention: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने मंगलवार को खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. टीमों ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है, उनके नामों की घोषणा कर दी गयी है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) को रिटेन कर लिया है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने सबसे दमदार खिलाड़ी विराट कोहली को रिटेन किया है. वहीं चेन्नई ने कई ऐसे खिलाड़ियों रिलीज किया जो कप्तान धोनी के सबसे भरोसेमंद साथियों में से एक थें, उन में सबसे पहला नाम है सुरेश रैना (Suresh Raina) का.
The SU4ER KINGS 💛#YelloveAgain #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/esmttRf48c
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 30, 2021
शुरुआत से ही जय-वीरू की तरह CSK का हिस्सा रहे धोनी और रैना की जोड़ी टूट गयी है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जडेजा को नंबर एक खिलाड़ी जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. तीसरे खिलाड़ी के रूप में मोईन अली और चौथे के रूप में रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया. वहीं मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को चेन्नई ने रिलीज कर दिया है. बता दें कि आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में शामिल सीएसके के लिए सुरेश रैना किसी की प्लेयर से कम नहीं हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना चौथा स्थान पर हैं.
End of Raina's Legacy in @ChennaiIPL 💔👑 #ChinnaThala#Rainapic.twitter.com/IhCKSzkKYD
— VIGIN (@iamsrvvignesh) November 30, 2021
https://twitter.com/Ajith114114/status/1465729652333301763
I was a #CSK fan But @ChennaiIPL Didn't Retained @ImRaina From Now I'm Not Csk Fan.
Eagerly Waiting to See Suresh Raina As Captain Of Any Other Team.#Raina #IPLretention #IPLAuction #IPL2022Retention #lucknow
— SUSHANT SUMAN 🇮🇳 (@iamsushantsuman) November 30, 2021
बता दें कि साल 2021 हुए आईपीएल के दूसरे फेज के कई मुकाबलों में रैना को खिलाया नहीं गया. सुरेश रैना ने अब तक कुल 205 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. मालूम हो कि रैना 2008 से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं. लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में भेज दिया है. हालांकि ऐसी बात भी कही जा रही है कि चेन्नई रैना को मेगॉ ऑक्शन में खरीद सकती है, पर फिलहाल के लिए CSK के जय-वीरु के रास्ते अलग ही नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस रैना का नाम रिटेंशन लिस्ट में ना देख काफी निराश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडियो पर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.