आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को है. लेकिन बीसीसीआई ने अब अपनी स्थिति साफ करते हुए बता दिया है कि खिलाड़ियों की नीलामी किस दिन और कहां होगी.
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने जिस तरह से तबाही का मंजर ला दिया है, उसे देखते हुए मेगा ऑक्शन पर संशय के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने डेट और स्थान पर अपनी मुहर लगा दी और बताया, मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.
Also Read: IPL 2022: चीनी कंपनी VIVO की आईपीएल से छुट्टी, टाटा समूह नया प्रायोजक
यानी आईपीएल की सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर दो दिनों तक बोली लगा पायेंगी. आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.
मेगा ऑक्शन से पहले नयी फ्रेंचाइजी टीमों को मिली बीसीसीआई की मंजूरी
आईपीएल 2022 में जैसा की हम सभी जानते हैं 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. क्योंकि पिछले साल के आखिर में लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीमें नीलामी में चुनकर सामने आ चुकी हैं. लेकिन दोनों टीमों को बीसीसीआई से लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिली थी.
लेकिन संचालन परिषद की बैठक में दोनों फ्रेंचाइजी टीमों को बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से अपनी मंजूरी दे दी. साथ ही यह भी बता दिया कि दोनों को जल्द ही लेटर ऑफ इंटेंट भी दे दी जाएगी.
मेगा ऑक्शन से पहले नयी टीमों को करना होगा खिलाड़ियों का चयन
आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि दोनों नयी टीमों को मेगा ऑक्शन से पहले 10 से 14 दिनों की मोहलत दी जाएगी. इस तय समय सीमा के बीच दोनों टीमों को खिलाड़ियों का हर हाल में चयन कर लेना होगा. मालूम हो दोनों टीमों में तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार होगा.