टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2022 की तैयारी में जुट गये हैं. रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में एमएस धोनी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान एमएस धोनी नये अवतार में भी नजर आये.
बल्ले की जगह धोनी ने हाथ में थामा बंदूक
एमएस धोनी की कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें धोनी नेट पर अभ्यास करते दिख रहे हैं, तो एक अन्य तस्वीर में धोनी हाथ में बल्ले की जगह बंदूक थामे दिख रहे हैं. दरअसल जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास के दौरान धोनी अचानक शूटिंग रेंज पहुंच गये और अपने हाथ में बंदूक थाम लिया. धोनी ने शूटिंग रेंज में जमकर निशाना साधा. धोनी का निशाना लगाते हुए वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Perfection 😎💥#MSDhoni • #IPL2022 • #WhistlePodu pic.twitter.com/w6c4AW0zhQ
— Nithish MSDian 🦁 (@thebrainofmsd) February 7, 2022
धोनी ने युवा खिलाड़ियों को दिया टिप्स, जिम में बहाया पसीना
एमएस धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया. धोनी अपने अनुभव को हमेशा युवा क्रिकेटरों में शेयर करते नजर आते हैं. जब रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम अभ्यास के लिए धोनी पहुंचे तो, वहां भी युवा क्रिकेटरों को उन्होंने टिप्स दिया और अपना ऑटोग्राफ भी दिया. इसके अलावा धोनी ने जिम में पसीना भी बहाया.
चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाने की तैयारी में धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया है. आईपीएल के 15वें सीजन में धोनी अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है.
आईपीएल 2022 में धोनी को हुआ भारी नुकसान
आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें सीजन 15 के लिए रिटेन तो कर लिया है, लेकिन एमएस धोनी की सैलरी में फ्रेंचाइजी ने भारी कटौती कर दी है. धोनी को चेन्नई ने केवल 12 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटेन किया है. जबकि उन्हें पहले 15 करोड़ रुपये की सैलरी फ्रेंचाइजी से मिलती थी.
धोनी से आगे निकले रविंद्र जडेजा
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. जडेजा एमएस धोनी को सैलरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. सीजन 15 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.