16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आईपीएल से पहले धोनी की टीम CSK को लगा तगड़ा झटका, प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स!

Ben Stokes IPL Unavailability: आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बूरी खबर सामने आई है. काइल जैमिसन के बाहर होने के बाद अब बेन स्टोक्स ने भी प्लेऑफ में नहीं खेलने की पुष्टि कर दी है. सीएसके ने उन्हें पिछले दिसंबर ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.

IPL 2023 Ben Stokes: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के फ्यूचर कप्तान माने जा रहे बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. स्टोक्स ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीएसके के लिए आईपीएल 2023 के पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट और एशेज सीरीज की तैयारियों को लेकर आईपीएल के अंतिम चरण के मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे.

स्टोक्स ने खुद दी जानकारी

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद आईपीएल 2023 के अंतिम चरण से बाहर रहने की पुष्टि की है. स्टोक्स से जब यह पूछा गया कि क्या वह आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि ‘हां, मैं खेलूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं खुद को वापस आने और आयरलैंड के खिलाफ मैच को खेलने के लिए पर्याप्त समय दूं’. स्टोक्स ने यह बात न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही दूसरे टेस्ट मैच से पहले कही है. बता दें कि स्टोक्स कुछ कारणों से पिछले दो आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि स्टोक्स के बाहर होने के बाद अब टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है. वहीं, सीएसके को इससे पहले काइल जैमिसन के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है.

31 मार्च से होगी आईपीएल 2023 की शुरुआत

हाल ही में आईपीएल 2023 सीजन का शेड्यूल जारी किया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इसके बाद 21 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद प्लेऑफ की जंग होगी. वहीं, 28 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. जबकि इंग्लैंड को इसके चार दिन बाद एक जून से लॉर्डस में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी.

Also Read: IND vs AUS ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का ऐलान, इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम स्क्वॉड

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें