13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग 11

IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पहली भिड़ंत 22 मार्च, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी. तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में क्या हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग 11.

IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2024 सीजन की बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2024 की पहली भिड़ंत 22 मार्च, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी. पहले ही मुकाबले में धोनी और कोहली एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. सभी के मन में ये सवाल उत्पन्न हो रही है कि पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और बैंगलोर के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले मुकाबले में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी. तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में क्या हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन. बता दें, हर बार की तरह इस बार भी बैंगलोर पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और उसके लिए टीम पहले ही मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं चेन्नई अपनी पहली जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.

IPL 2024: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की टॉप ऑर्डर

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज की बात करे तो, आरसीबी पहले की तरह ही अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ उतएगी. जहां दोनों स्टार बल्लेबाज आरसीबी को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने में अहम किरदार अदा करते हैं. फिर मुंबई से 17.5 करोड़ में ट्रेड किए जाने वाले स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर नंबर तीन पर दिख टॉप ऑर्डर पूरा कर सकते हैं.

IPL 2024: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की मिडिल ऑर्डर

आरसीबी की टीम चेन्नई के खिलाफ अपने मिडिल ऑर्डर में चोट के कारण पिछले सीजन में टीम से बाहर चल रहे रजत पाटीदार को मौका दे सकती है. बता दें रजत ने भारत के तरफ से टेस्ट मुकाबला भी खेला है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया. बता दें, आईपीएल 2022 में पाटीदार ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन पर नंबर चार के लिए भरोसा जताया जा सकता है. फिर ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ग्लेन मैक्सवेल नंबर पांच पर नज़र आ सकते हैं. मैक्सवेल चंद गेंदें खेल मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं. फिर नंबर छह पर टीम के भरोसेमंद विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक नजर आ सकते हैं. कार्तिक टीम के लिए फिनिशर के रूप में खेलते हैं.

IPL 2024: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की लोअर मिडिल ऑर्डर और बॉलिंग डिपार्टमेंट

लोअर मिडिल ऑर्डर में महिपाल लोमरोर नंबर 7 पर खेलते हुए दिख सकते हैं. फिर बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के साथ हो सकती है. जोसेफ को आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि जोसेफ की जगह नंबर 8 पर न्यूजीलैंड के तेज तर्रार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी दिख सकते हैं. इसके बाद तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख नंबर 9 पर नजर आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले ही सीज़न के ज़रिए आईपीएल डेब्यू किया था. जिसके बाद आपको 10वें नंबर मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

IPL 2024: आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ/लॉकी फर्ग्यूसन, विजय कुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और यश दयाल/आकाश दीप.
इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें