IPL 2025: आईपीएल रिटेंशन को लेकर तमाम कयासों को आराम मिल गया जब दीपावली की रात फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेंशन की घोषणा कर दी. भारतीय टीम के बड़े-बड़े स्टार्स को फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया तो कईयों को रीलीज भी कर दिया है. चेन्नई के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर चेन्नई ने सूत्रों की खबर पुष्ट कर दी. बंगलुरू ने कोहली को रिटेन किया तो मुंबई ने भी अपने कप्तान हार्दिक और रोहित शर्मा के साथ बुमराह को भी रिटेन किया है.
5 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कप्तान को ही रीलीज कर दिया
कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स इलेवन, लखनऊ सुपरजाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने अपने-अपने कप्तान को ही रीलीज कर दिया है. श्रेयस अय्यर, सैम कुर्रन, के. एल. राहुल, ऋषभ पंत और फाफ डु प्लेसिस वैसे सुपर स्टार रहे जिन्हें टीमों ने रिलीज कर दिया.
चर्चाओं के माहौल में क्या गरम है
चर्चा है कि ऋषभ बहुत जल्द पीली जर्सी पहन सकते हैं. यानि चेन्नई सुपर किंग्स से उनके जुड़ने की खबर के बारे में इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट दी थी. इस बार के रिटेशन में सबसे उम्र दराज खिलाड़ी धोनी रहे, वे 43 साल के हैं, जबकि सबसे छोटी आयु के नितीश कुमार रेड्डी रहे जो 21 वर्ष के ही हैं. यश दयाल और रिंकू सिंह पिछले आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर इस बार टॉप गन रहे. पिछली बार 55 लाख और इस बार 13 करोड़ में रिटेन होने वाले रिंकू सबसे ज्यादा लाभ में रहे. इस बार सबसे ज्यादा मूल्य में रिटेन हेनरी क्लासेन हुए. हेनरी 23 करोड़ में रिटेन हुए तो विराट और निकोलस पूरन (लखनऊ सुपरजाइंट्स) 21 करोड़ में रिटेन हुए. भारतीय टीम का हिस्सा रहे तीनों विकेटकीपर रीलीज कर दिए गए हैं. केएल राहुल, ईशान किशन और ऋषभ पंत को इनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है.
किस फ्रेंचाइजी ने खर्च किया और किसने की कंजूसी
एक टीम की फ्रेंचाइजी के पास पर्स में कुल 120 करोड़ रुपए हैं. इस बार के रिटेंशन में राजस्थान ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है. राजस्थान ने कुल 79 करोड़ खर्च कर दिए. जबकि पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने सबसे कम मात्र 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए. पंजाब ने अपने पर्स में 110.5 करोड़ रुपए बचाए हैं. उसकी नजर मेगा ऑक्शन में उतरे सभी खिलाड़ियों पर रहेगी. रिटेशन के बाद फ्रेंचाइजियों के पास राइट टू मैच का विकल्प भी है, जिसका इस्तेमाल कर 6 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में अपनी टीम से जोड़ सकते हैं. मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर की शुरुआत में हो सकते हैं.
किसके पास बटुए में बचे हैं सबसे ज्यादा पैसे
चेन्नई – 55 करोड़
मुंबई- 45 करोड़
दिल्ली- 76.25 करोड़
बंगलुरू- 83 करोड़
कोलकाता- 63 करोड़
लखनऊ- 69 करोड़
पंजाब- 110.5 करोड़
हैदराबाद- 45 करोड़
राजस्थान- 41 करोड़
गुजरात- 69 करोड़