19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस गेंदबाज को बनाया कोच, जिता चुका है विश्वकप और आईपीएल  

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 2025 के आईपीएल सीजन के लिए अपने गेंदबाजी कोच की नियुक्ति कर दी है. भारत के 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य मुनाफ पटेल (Munaf Patel) दिल्ली के गेंदबाजों को तराशते हुए नजर आएंगे.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को 2025 के आईपीएल सीजन के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. 41 वर्षीय मुनाफ मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ काम करेंगे. 2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मुनाफ अपने करियर में पहली बार किसी बड़ी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह जेम्स होप्स की जगह लेंगे जिन्होंने आईपीएल 2024 के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी.

मुनाफ ने सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 86 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 125 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं. पटेल ने 63 आईपीएल मैच खेले हैं और उनमें 74 विकेट लिए हैं. वह 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और उन्होंने दो बार आईपीएल विजेता टीम का प्रतिनिधित्व किया. मुनाफ साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में विजेता टीम के सदस्य थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मुनाफ 2022 से बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं और उसके लिए 140 किमी से अधिक गति वाली गेंदबाज की खोज में लगे हुए थे.

दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 के आईपीएल सीजन के लिए चार खिलाड़ियों अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है. अपने पर्स से 47 करोड़ खर्च करने के बाद दिल्ली के पास 73 करोड़ रुपए बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के पास केवल 2 राइट टू मैच का विकल्प बचा है. अब देखना होगा कि वह किसे वापस लेना पसंद करती है.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें