20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: इस टीम के लिए खेलना चाहेंगे रिंकू सिंह, बताया दलीप ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं हुआ चयन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा नीलामी होने की पूरी संभावना है. ऐसे में फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए होंगे, जिन्हें उनको रिटेन करना है या खरीदना है. एक नाम रिंकू सिंह का भी है. अगर उन्हें केकेआर रिटेन नहीं करती है तो कई फ्रेंचाइजी उनके ऊपर नजर गड़ाई होंगी.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने खेल से इस घरेलू टूर्नामेंट में एक गहरा प्रभाव छोड़ा है. वह इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करते हैं. ​​आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के यश दयाल के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर उन्होंने केकेआर को एक अहम मुकाबले में जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. अब तक उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 और दो वनडे मैच खेले हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि रिंकू यकीनन भारत के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बन गए हैं. हालांकि उन्हें दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए नहीं चुना गया है. रिंकू ने इसके पीछे की भी वजह बताई है.

IPL 2025 से पहले मेगा नीलामी की तैयारी

ऐसी संभावना है कि आईपीएल 2025 से पहले एक मेगा नीलामी होगी और टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टीमों को चार से पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा, ऐसे में अधिकतर खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे और टीमें उनपर बड़ी बोली के लिए तैयार होंगी. हाल ही में रिंकू सिंह से जब पूछा गया कि अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करता है तो वह किस फ्रैंचाइजी से जुड़ना चाहेंगे. रिंकू ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों को नजरअंदाज कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चुना.

‘Rohit Sharma अपना आईपैड भूल सकते हैं, लेकिन रणनीति कभी नहीं भूलते’, पूर्व भारतीय कोच ने जमकर की तारीफ

Pakistan को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले स्टार तेज गेंदबाज चोटिल

विराट कोहली की आरसीबी की ओर से खेलना चाहते हैं रिंकू

रिंकू सिंह ने इस सवाल के जवाब में सीधे शब्दों में स्पोर्ट्सटैक से कहा, “आरसीबी, क्योंकि विराट कोहली वहां हैं.” रिंकू और विराट दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. आईपीएल के सफर की बात करें तो रिंकू को 2017 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने साइन किया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. 2018 में उन्हें केकेआर ने खरीद लिया और वह 2022 तक उनके साथ रहे.

रिंकू ने बताया दलीप ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं हुआ चयन

2022 की मेगा नीलामी में, रिंकू सिंह को केकेआर ने फिर से साइन किया और इस बार, उन्होंने अपनी योग्यता साबित की और एक महान फिनिशर के रूप में उभरे. रिंकू ने दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों से बाहर किए जाने के बारे में भी बताया और कहा कि घरेलू क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन इसका मुख्य कारण है. रिंकू ने कहा, “कुछ नहीं… मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया (घरेलू सत्र में). मैंने रणजी ट्रॉफी में ज्यादा मैच नहीं खेले… मैंने 2-3 मैच खेले. मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैंने अच्छा नहीं खेला। मुझे अगले दौर के मैचों के लिए चुना जा सकता है.”

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें