16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2022: ऋषभ पंत की अगुवाई में इन खिलाड़ियों से सजी है दिल्ली कैपिटल्स, प्लेयर्स लिस्ट और सैलरी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा नीलामी में आईपीएल के लिए टीम तैयार कर ली है. दिल्ली ने 4 खिलाड़ियों को पूर्व में रिटेन किया था. उसके बाद नीलामी में बाकी खिलाड़ियों खरीदा. टीम में अब कुल 17 भारतीय खिलाड़ी और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. डेविड वॉर्नर को दिल्ली ने अपनी टीम में लिया है.

डेविड वार्नर को हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10 करोड़ से अधिक में खरीदा. मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव को आधार मूल्य 2 करोड़ में खरीदा गया. अश्विन हेब्बार दिल्ली के अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर सरफराज खान आए. केकेआर के पूर्व खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी दिल्ली के लिए आए हैं. आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी केएस भरत भी टीम में शामिल हुए हैं.

ऋषभ पंत हैं दिल्ली के कप्तान

ऋषभ पंत के टीम का नेतृत्व करने के साथ दिल्ली कैपिटल टीम में अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखने का प्रयास किया. लेकिन रिटेंशन में केवल चार खिलाड़ी होने के कारण उन्हें अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और कैगिसो रबाडा को छोड़ना पड़ा. हालांकि नीलामी में उन्हें वापस खरीदने का विकल्प हमेशा संभव होता है.

Also Read: IPL Auction 2022: नीलामी के बाद कैसी है पंजाब किंग्स की स्थिति, देखें पूरी टीम और खिलाड़ियों की सैलरी
मिचेल मार्श को 6.5 करोड़ में खरीदा

दिल्ली कैपिटल्स ने सईद खलील को 5.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही दिल्ली ने मिचेल मार्श के लिए 6.5 करोड़ रुपये खर्च किये. ऋषभ पंत जैसे अनुभवी कप्तान की अगुवाई में डेविड वॉर्नर का खेल देखने लायक होगा. वॉर्नर अभी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर एक बार एक ऑलराउंडर के रूप में खुद को साबित करने के लिए तैयार होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स

खर्च की राशि : 47.40 करोड़

बची राशि : 10 लाख

विदेशी खिलाड़ी : 07

भारतीय खिलाड़ी : 17

Also Read: IPL 2022: नीलामी के बाद आईपीएल के सभी 10 टीमों की क्या है स्थिति, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
टीम के खिलाड़ी और सैलरी

रिटेन प्लेयर : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (12 करोड़), पृथ्वी शॉ (8 करोड़), एनरिक नोर्टजे (6 करोड़).

नीलामी में आये खिलाड़ी : डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), मिचेल मार्श (6.50 करोड़), शार्दूल ठाकुर (10.75 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), केएल भरत (2 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), सईद खलील (5.25 करोड़), चेतन साकरिया (4.20 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), यश धुल (50 लाख), रोवमन पॉवेल (2.40 करोड़), प्रवीण दुबे (50 लाख), लुंगी एंगिडी (50 लाख), टिम शेफर्ट (50 लाख), विक्की ओस्तवाल (20 लाख).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें