IPL Auction 2023 Mumbai Indians: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में आज 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में आईपीएल की सभी 10 टीमें कई अनुभवी के साथ-साथ नये खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस निलामी के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की नजरे एक धाकड़ ऑलराउंडर पर होगी. टीम फॉर्म में चले रहे खिलाड़ियों पर बड़े दांव लगा सकती है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, स्टन स्टब्स और ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, आर्चर और बेहरडॉर्फ को रीटेन किया था. जबकि टीम ने कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स जैसे अच्छे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के पर्स में अभी 20.55 करोड़ रुपये हैं और उसके पास कुल 9 स्लॉट उपलब्ध हैं. मुंबई की टीम 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ियों को खरीद सकती है. मुंबई की नजरे एक बड़े ऑलराउंडर पर होगी जो की कीरोन पोलार्ड की कमी को पूरा कर सके.
Also Read: IPL Auction 2023: चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बड़े दांव, जानिए CSK के पास कितना पर्सइंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स किरोन पोलार्ड की जगह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे फिट खिलाड़ी नजर आते हैं. स्टोक्स पोलार्ड की तरह ही टीम के जरूरत के अनुसार गेंद से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. वहीं वह बल्ले से क्या कर सकते हैं यह पूरी दुनिया देख चुकी है. ऐसे में बेन स्टोक्स पर मुंबई बड़ा दांव लगाकर उन्हें पोलार्ड का रिप्लेसमेंट बना सकती है.
स्टोक्स के अलावा मुंबई ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर बड़ा दांव लगाकर उन्हें पोलार्ड का एक अच्छा रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल कर सकती है. ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के काफी प्रतिभाशाली युवा आलराउंडर हैं. वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी धमाका कर सकते हैं. वह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए तूफानी अंदाज में खेल सकते हैं. ऐसे में ग्रीन को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मुंबई बड़ी बोली लगा सकती है.
इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुर्रन मुंम्बई के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. सैम धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. सिर्फ 24 साल के कुरेन इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. इस वैश्विक टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैच में 13 विकेट चटकाये थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इसके साथ ही यह निचले क्रम में पावर हिटिंग भी करते हैं.
मुंबई इंडियंस को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो सातवें नंबर पर धुआंधार बैटिंग कर सके. इसलिए मुंबई भी सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगा सकती है. दरअसल, रजा के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है और वह अपनी तूफानी बैटिंग से किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के परखच्चे उड़ा सकते हैं. ऐसे में रजा मुंबई के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं.
Also Read: IPL Auction 2023 Live: रेहान अहमद का चौकाने वाला फैसला, आईपीएल ऑक्शन से वापस लिया नाम