17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Mega Auction: ईशान किशन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, सुरेश रैना का सफर समाप्त

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि सुरेश रैना पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया. ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

लाइव अपडेट

आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी बिके, 5 अरब 51 करोड़ 70 लाख हुए खर्च

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी बिके. जिसमें कुल 5 अरब, 51 करोड़ और 70 लाख रुपये खर्च हुए. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पूरा पैसा खत्म कर दिया. जबकि सबसे अधिक पैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने बचाये. चेन्नई के पास अबभी 2.95 करोड़ रुपये शेष बचे हैं.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन समाप्त

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि सुरेश रैना पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर पर सबसे अधिक बोली लगाकर 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. जबकि ऑक्शन के दूसरे दिन लियाम लिविंग्स्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑक्शन के आखिरी सत्र में उमेश यादव और अफगानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी को केकेआर ने खरीदा. केकेआर ने उमेश यादव को दो करोड़ और नबी को एक करोड़ रुपये में खरीदा.

सिद्धार्थ कौल को आरसीबी ने 75 लाख रुपये में खरीदा

सिद्धार्थ कौल को आरसीबी ने 75 लाख रुपये में खरीदा. कौल का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.

मोहम्मद नबी को केकेआर ने एक और उमेश यादव को दो करोड़ रुपये में खरीदा

अफगानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी को केकेआर ने एक करोड़ और तेज गेंदबाज उमेश यादव को दो करोड़ रुपये में खरीदा.

अबतक 190 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा, इतने रुपये लुटाये

दो दिनों तक चली नीलामी में अबतक 190 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने खरीदा. जिसमें 60 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने में कुल 5 अरब, 38 करोड़, 95 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

नीलामी के आखिरी सत्र के लिए स्टेज पर लौटे ह्यू एडमीड्स

आईपीएल नीलामी के नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स आखिरी फेज के लिए स्टेज पर लौटे. उनका स्वागत तालियों के साथ किया गया. मालूम हो नीलामी के पहले दिन वो अचानक गिर गए थे. जिसके बाद नीलामी रोक दी गई थी. उनकी जगह पर चारू शर्मा ने नीलामी का भार संभाला.

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा. अर्जुन तेंदुलकर पिछले आईपीएल में भी मुंबई की टीम में शामिल हुए थे. हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

वरुण ऐरोन को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा

झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण ऐरोन को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा. ऐरोन ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था. वरुण ऐरोन ने दिल्ली, आरसीबी, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं.

टीम साउथी को केकेआर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा

टीम साउथी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सबसे अधिक बोली लगाकर 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था.

एविन लुईस को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

करुण नायर को राजस्थान रॉयल्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा

करुण नायर को राजस्थान रॉयल्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

क्रिस जॉर्डन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.6 किरोड़ रुपये में खरीदा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक बोली लगाकर 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा.

उमेश यादव को नहीं मिला कोई खरीदार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑक्शन के दूसरे दिन भी कोई खरीदार नहीं मिला. उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया.

मैथ्यू वेड को 2.40 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा

मैथ्यू वेड को 2.40 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा. मैथ्यू वेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

ऋद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा

ऋद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. साहा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.

सैम बिलिंग्स को केकेआर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा

सैम बिलिंग्स को केकेआर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये ही रखा था.

शाकिब अल हसन को नहीं मिला कोई खरीदार

शाकिब अल हसन को नहीं मिला कोई खरीदार. शाकिब ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. मिलर ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था. मिलर पर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने बोली लगायी.

अशोक शर्मा को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा

अशोक शर्मा को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा. अशोक शर्मा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. अशोक को खरीदने के लिए केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने रुची दिखायी.

काइल मेयर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख खरीदा

काइल मेयर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख, तो करण शर्मा को 20 लाख रुपये में खरीदा.

झारखंड के सुशांत मिश्रा को नहीं मिला कोई खरीदार

झारखंड के युवा तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला. उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था. सुशांत मिश्रा अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को मुंबई इंडियंस को 1 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को मुंबई इंडियंस को 1 करोड़ रुपये में खरीदा. मेरेडिथ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. मेरेडिथ ने पंजाब किंग्स की ओर से 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाये.

अल्जारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. जोसेफ पर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने बोली लगायी. जोसेफ इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट लिये थे.

शॉन एबट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन एबट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. शॉन एबट का बेस प्राइस 75 लाख था. शॉन एबट को इससे पहले आरसीबी ने खरीदा था. एबट ने दो आईपीएल मैच खेले, जिसमें केवल 15 रन बनाये.

अबतक 133 खिलाड़ियों की हुई नीलामी

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अबतक 133 खिलाड़ियों की नीलामी को गयी है. जिसमें 41 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. 133 खिलाड़ियों को कुल 4,99,15,00,000 रुपये में खरीदा गया.

प्रशांत सोलंकी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा

मुंबई के गेंदबाज प्रशांत सोलंकी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा. प्रशांत सोलंकी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 विकेट चटकाया था.

वैभव अरोरा को पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा

वैभव अरोरा को पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. 24 साल के वैभव को इससे पहले केकेआर ने खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा

सिंगापुर के बल्लेबाज अनकैप्ड ऑलराउंडर टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. टिम डेविड ने आईपीएल में केवल मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने केवल 1 रन बनाया. टिम डेविड इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले थे.

रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. शेफर्ड इसबार आईपीएल में डेब्यू करेंगे.

मिशेल सेंटनर को चेन्नई ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. सेंटनर ने अबतक 6 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32 रन और 6 विकेट चटकाये हैं.

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है.

यश दयाल को गुजरात ने खरीदा

यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

अंडर-19 स्टार राज बावा को पंजाब किंग्स ने खरीदा

अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार रहे राज अंगद बावा को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये की बोली में अपनी टीम में शामिल किया.

अजिंक्य रहाणे हुए कोलकाता के

अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा.

लुंगी एनगिडी को नहीं मिला कोई खरीदार

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को भी कोई खरीदार नहीं मिला.

चेतेश्वर पुजारा, क्रिस जोर्डन, एरोन फिंच को नहीं मिला कोई खरीदार

चेतेश्वर पुजारा, सौरव तिवारी, क्रिस जोर्डन और एरोन फिंज जैसे बड़े खिलाड़ियों को आज कोई खरीदार नहीं मिला. अनसोल्ड रहने वालों में मार्नस लाबुस्चगने और इयोन मोर्गन भी शामिल हैं.

शिवम दूबे को चेन्नई ने खरीदा 

चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दूबे को 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

ओडिन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने खरीदा

आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने औडिन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में खरीदा.

लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा.

नीलामी में सबसे महंगे 5 खिलाड़ी

ईशान किशन - मुंबई इंडियंस - 15.25 करोड़ रुपये

दीपक चाहर - चेन्नई सुपर किंग्स - 14 करोड़ रुपये

श्रेयस अय्यर - कोलकाता नाइट राइडर्स - 12.25 करोड़ रुपये

शार्दुल ठाकुर - दिल्ली कैपिटल्स - 10.75 करोड़ रुपये

हर्षल पटेल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 10.75 करोड़ रुपये

मनीष पांडे की वैल्यू घट गयी

सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाज मनीष पांडे की वैल्यू इस नीलामी में घट गयी. उन्हें लखनऊ ने 4.6 करोड़ में खरीदा. हैदराबाद में मनीष की सैलरी 11 करोड़ थी. उनकी वैल्यू में 58 फीसदी की कमी आयी है. पिछले वर्ष मनीष पांडे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का आरोप लगा था. अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी कमाल नहीं दिखा सके थे.

नया चेहरा सदारंगानी ने चमक बिखेरी

20 लाख के बेस प्राइस वाले अभिनव सदारंगानी को 2.60 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. इनके ऊपर कोलकाता, दिल्ली और गुजरात ने बोली लगायी. अभिनव कर्नाटक से खेलते हैं. तेजी से रन बनाने में माहिर है.

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश खान

अनकैप्ड प्लेयर्स में सबसे महंगे आवेश खान 10.00 करोड़ में बिके, जिनकी बेस प्राइस 20 लाख थी. 50 गुना अधिक कीमत लगी. 40 लाख बेस प्राइस वाले शाहरुख और तेवतिया को 9-9 करोड़ मिले. राहुल त्रिपाठी को 8.50 करोड़ व 20 लाख बेस प्राइस वाले अनुज रावत 3.40 करोड़ में बिके.

15.25 करोड़ रुपये में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

फ्रेंचाइजियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर लंबी लड़ाई देखने को मिली. मुंबई और अहमदाबाद में ईशान को शामिल करने के लिए करीब 10 मिनट तक होड़ लगी. इसके बाद निकोलस पूरन (8 मिनट), शाहरुख खान (8 मिनट) और तेवतिया (8 मिनट) की नीलामी में देखने को मिला.

फ्रेंचाइजी के पास टीम बनाने का आखिरी मौका

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 74 खिलाड़ी बिके. आज दूसरे दिन फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम पूरी करने का आखिरी मौका है. नीलामी में कुल 600 खिलाड़ी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें