आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स भले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन टीम के यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को काफी प्रभावित किया. युवा सलामी बल्लेबाज ने अपना अभियान टीम के सर्वोच्च स्कोरर के रूप में समाप्त किया. जायसवाल ने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये. सीजन के दौरान, उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाये.
इस सीजन में यशस्वी जायवाल का सर्वोच्च स्कोर 124 रन था. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इस युवा अनकैप्ड खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने जायसवाल को आईपीएल 2023 का अपना सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया. जायसवाल ने शॉट चयन ने डिविलियर्स को काफी प्रभावित किया.
Also Read: यशस्वी जायसवाल को IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, WTC फाइनल के लिए मिली भारतीय टीम में जगह
जियो सिनेमा पर बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा कि यशस्वी जायसवाल एक युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास सभी शॉट हैं. उनके पास विकेट पर एक शांत और संयमित स्वभाव है जो मुझे पसंद है. जायसवाल गेंदबाजों पर हावी होते हैं और हमेशा ऐसा लगता है कि वह नियंत्रण में हैं. तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि शुभमन थोड़े बड़े हैं, मुझे लगता है कि जायसवाल को अभी लंबा रास्ता तय करना है और उनके पास महान बनने की सभी योग्यताएं हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने लीग चरण में अपने 14 में सात मुकाबले जीते. वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रही. पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विनर जोस बटलर इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये. लीग के पांच मुकाबले में बटलर शून्य पर आउट हुए. पहले चार मैचों में बटलर ने 54, 19, 79 और 52 के साथ शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उनका बल्ला रुक गया.