Virat Kohli Anushka Sharma Viral Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. वह मैदान पर अपने एग्रेशन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान भी किंग कोहली काफी एग्रेसिव मोड में दिखे थे. यही चीज उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उन्हें सरेआम स्लेज करते नजर आ रही हैं, जिसपर विराट का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, प्यूमा के एक इवेंट के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों एक साथ मंच पर नजर आए. जहां दोनों ने जमकर एक-दूसरे का मजाक उड़ाया और साथ ही काफी मस्ती भी की. अनुष्का शर्मा से कई सवाल पूछे जाते हैं, जिसका वह बेबाकी से जवाब भी देती हैं. वीडियो की शुरुआत में जब अनुष्का शर्मा से पूछा जाता है कि वह अपने मोबाइल में कोहली का नंबर किस नाम से सेव कर रखी हैं. तो जवाब में अनुष्का कहती हैं ‘पति परमेश्वर’. हालांकि, बाद में जब अनुष्का को कोहली की स्लेजिंग करने का टास्क दिया गया तो वह इसे पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ती.
Oh my words 🤣
Anushka Sledging Virat & wait for VK's reply! #ViratKohli
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 26, 2023
वीडियो में आगे होस्ट अनुष्का शर्मा को अपनी पति विराट को स्लेज करने के लिए कहता है, जिस पर विराट को रियेक्ट करना होता है. ऐसे में दोनों स्टेज पर खड़े हो जाते हैं और विराट बैटिंग करने की एक्टिंग करते हैं जबकि अनुष्का विकेटकीपिंग. विकेट से पीछे से स्लेज करते हुए अनुष्का, विराट से कहती हैं ‘कम ऑन विराट आज 24 अप्रैल है आज तो रन बना ले’. इतना बोलने के साथ ही अनुष्का विराट को पीछे से गले लगा लेती हैं. लेकिन कोहली ने भी अनुष्का की स्लेजिंग का जवाब देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. कोहली ने अनुष्का को जवाब देते हुए कहा कि ‘अबे जितने तुम्हारी टीम ने जून-जुलाई में रन नहीं बनाए होंगे उतने मैच हैं मेरे.’
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2023 शानदार रहा. उनके बल्ले से जमकर रन निकले. कोहली ने 14 मैचों में 53.25 के औसत से कुल 639 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 2 शतकीय पारियों के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए. हालांकि, इस सीजन भी आरसीबी आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही. बैंगलोर को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
Also Read: बैटिंग के बाद Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने एशिया के पहले खिलाड़ी