चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन)
रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स : मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु और मिशेल सेंटनर.
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद और मानव सुथार.
रुतुराज गायकवाड़ भी करना चाहते थे पहले गेंदबाजी
गुजरात के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. उन्होंने विकेट को सख्त बताया. गायकवाड़ ने कहा, पिच पहले गेम की तरह की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुरुआत खराब रही थी, लेकिन हमने अच्छी वापसी की और मुकाबला जीता.
चेन्नई और गुजरात ने जीत से की है आईपीएल अभियान की शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ अपने-अपने अभियान की शुरुआत की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था, वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया था.
प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान टॉप पर
शुरुआती 6 मुकाबले खेले जाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर पहुंच गई है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर है. जबकि केकेआर चौथे और पंजाब किग्स पांचवे स्थान पर मौजूद है. आरसीबी छठे स्थान पर है. आरसीबी ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10वें नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ को पहले मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 20 रन से हराया था.