24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs RCB, IPL 2022: उथप्पा-दुबे की तूफानी पारी, आरसीबी को हराकर चेन्नई ने चखा जीत का स्वाद

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये. चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया. चेन्नई ने अपने 200वें मैच में धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में खाता खोला. इससे पहले लगातार चार मैच गंवाये थे. चेन्नई ने शिवम दुबे (Shivam Dubey) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दमपर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 216 रन का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 193 रन ही बना पायी.

दुबे, उथप्पा की तूफानी पारी, साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है. इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे. उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना. उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाये जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े. दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.

Also Read: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन की मुस्कान के दीवाने हैं फैन्स, देखें तस्वीरें

दिनेश कार्तिक ने मैच में बढ़ाया रोमांच

चेन्नई के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने अपना हथियार नहीं सौंपा. बल्कि तूफानी पलटवार किया. फाफ डूप्लेसिस 8 रन और अनुज रावत 12 रन की ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया. फिर विराट कोहली केवल एक रन पर आउट हो गये. लेकिन उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 11 गेंदों में 2 चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन की तूफानी पारी खेली. उसके बाद शाहबाज अहमद और प्रभुदेसाई ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. प्रभुदेसाई ने 18 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये. जबकि शाहबाज ने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाया. लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच दिनेश कार्तिक ने बढ़ाया. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाये.

आरसीबी पर जीत के साथ चेन्नई ने प्वाइंट टेबल में लगायी एक स्थान की छलांग

आरसीबी पर धमाकेदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने प्वाइंट टेबल में एक स्थान का छलांग लगाया है. दो अंकों के साथ चेन्नई की टीम 9वें स्थान पर पहुंच गयी है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 10वें स्थान पर पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें