14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs SRH, IPL 2022: रुतुराज गायकवाड़ पर होंगी निगाहें, अब भी पहली जीत के लिए तरस रहा है सीएसके

शनिवार 09 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें आईपीएल 2022 की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. दोनों ही टीमों को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. रवींद्र जडेजा पर कप्तानी का दबाव है, उन्हें खुलकर खेलना होगा.

शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक एक भी मुकाबला जीत नहीं पाया है. वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. कल के मुकाबले में दोनों टीमों अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी होंगी.

चेन्नई को मिली है लगातार तीसरी हार

लगातार तीन हार ने सीएसके के नये कप्तान रविंद्र जडेजा पर काफी दबाव बना दिया है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके खिलाड़ी सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करेंगे. आईपीएल इतिहास की सबसे चमकदार टीमों में शुमार सीएसके का यह सत्र अभी तक काफी मुश्किल भरा रहा है जिसमें टीम जूझ रही है, विशेषकर बल्लेबाजी में. गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं.

Also Read: IPL 2022: जसप्रीत बुमराह और नितीश राणा को गलती की मिली सजा, बीसीसीआई ने लगायी फटाकर, जुर्माना भी लगा
गायकवाड़ का अब तक रहा है खराब प्रदर्शन

गायकवाड़ ने अब तक शून्य, एक और एक रन बनाया है जिससे सीएसके का शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है. महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 2021 सत्र में 16 मैचों में 635 रन बनाये थे और वह सनराइजर्स के खिलाफ अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेगा. अच्छी चीज है कि गायकवाड़ को टीम के कप्तान का समर्थन प्राप्त है. जडेजा ने पिछले मैच के बाद कहा था कि हमें उसे (गायकवाड़) को आत्मविश्वास देना होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह अच्छा करेगा.

सीएसके के पास हैं अनुभवी बल्लेबाज

सीएसके की बल्लेबाजी में काफी अनुभव है लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ इससे कोई मदद नहीं मिली. टीम 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 126 रन ही बना सकी. रोबिन उथप्पा ने एक मैच में अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन मोईन अली और अंबाती रायुडू अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. कप्तान जडेजा को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि महेंद्र सिंह धोनी कप्तान न होने के बावजूद टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

Also Read: IPL 2022: पैट कमिंस की तूफानी पारी पर आया मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कह दी यह बात
टीम इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें