DC vs KKR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 47 में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से रौंद दिया है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर ने तीन विकेट गंवाकर वह लक्ष्य 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने कमाल की पारी खेली और 33 गेंद पर 68 रन बना डाले. सुनील नारायण फिर बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं कर पाए. उन्होंने 10 गेंद पर केवल 15 रन बनाए. तीसरे नंबर पर प्रमोट कर केकेआर ने स्टार हीटर रिंकू सिंह को क्रीज पर भेजा. लेकिन रिंकू का बल्ला आज नहीं चला और वह 11 गेंद पर केवल 11 रन बनाकर लौट गए. इस हार से दिल्ली को बड़ा नुकसान हुआ है.
दिल्ली का कोई बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर भारी पड़ा. कुलदीप यादव को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को पार नहीं कर सका. दिल्ली को नियमित अंतराल पर लगातार झटके लगे. वरूण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाकर दिल्ली की कमर तोड़ दी. बाकी का कसर वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाकर पूरा कर दिया. दिल्ली को 200 से ज्यादा स्कोर की दरकार थी, लेकिन उसके बल्लेबाज उसे पूरा नहीं कर पाए. सारी जवाबदेही गेंदबाजों के कंधों पर आ गिरी.
IPL 2024: 41 गेंद पर 100 रन बनाने वाला यह बल्लेबाज है विराट कोहली का जबरा फैन
IPL 2024 रिकॉर्ड : आरसीबी ने सबसे अधिक रन बनाये हैं, लेकिन विकेट झटकने में रही है फिसड्डी
एमएस धोनी ने IPL में बनाया धांसू रिकॉर्ड, कोई नहीं है टक्कर में
पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली को लगा पहला झटका
बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा. शॉ केवल 13 रन बनाकर आउट हुए. शॉ को काफी उम्मीदों के साथ दुबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. इसके बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क भी अपने बल्ले की चमक नहीं दिखा पाए और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पावर प्ले में दिल्ली को तीन झटके लगे. पावर प्ले के बाद सातवें ओवर में भी दिल्ली ने चौथा विकेट गंवा दिया.
पंत भी नहीं दिखा पाए कोई कमाल
दिल्ली को जब पांचवा झटका कप्तान ऋषभ पंत के रूप में लगा, तब टीम का स्कोर 93 रन था. पंत 11वें ओवर में आउट हुए. लेकिन पंत के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. कोई भी बल्लेबाज टिककर टीम के लिए रन नहीं बटोर पाया. मुख्य रूप से स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम की लाज बचाई और 26 गेंद पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली. 20 ओवर में दिल्ली ने 9 विकेट गंवाकर केवल 153 रन बनाए. यह स्कोर केकेआर के लिए कोई परेशानी नहीं खड़ी कर पाएगा. मिचेल स्टार्क और सुनील नारायण ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए.
फिलिप सॉल्ट ने लिखी जीत की इबारत
केकेआर की पारी की बात करें तो फिलिप सॉल्ट और नारायण ने पावर प्ले में ही टीम के स्कोर को 75 के पार पहुंचा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर 10 विकेट से यह मुकाबला जीत जाएगा. लेकिन अक्षर पटेल ने नारायण को आउट कर दिल्ली को उम्मीद की किरण दिखाई. नारायण सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. उसके बाद केकेआर को दूसरा झटका सॉल्ट के रूप में नौवें ओवर में लगा. बाद का काम कप्तान श्रेयस अय्यर (33 रन) और वेंकटेश अय्यर (26 रन) ने पूरा किया.