15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC vs MI IPL 2022: मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट

आईपीएल 2022 का पहला डबल हेडर मुकाबला है. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच है. मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. रोहित शर्मा मुंबई की कप्तानी करेंगे, जबकि दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मैच नंबर 2 में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल (डीसी) के साथ भिड़ेगी. 2020 संस्करण के फाइनलिस्ट रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अपना-अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए सारा दम लगा देंगे.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में कांटे की टक्कर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल (डीसी) से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. मुंबई इंडियंस को लीग चरण में घरेलू पिच का सबसे अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है. कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच बार खिताब अपने नाम किया है. 2022 में भारत के ऑल-फॉर्मेट कप्तान बने अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
रोहित शर्मा ने मुंबई को दिलायी है पांच ट्रॉफी

रोहित ने अपने ट्रॉफी से भरे कप्तानी कार्यकाल में मुंबई के सभी पांच आईपीएल खिताबों को गढ़ा है. रोहित की मुंबई पलटन का टी-20 लीग के पिछले संस्करण में एक बुरा दौर था. मुंबई न केवल आईपीएल 2021 के अपने ताज की रक्षा करने में विफल रही, बल्कि रोहित एंड कंपनी को घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लीग चरण में समय से पहले बाहर होना पड़ा.

कोलकाता ने चेन्नई को हराया

दूसरी ओर ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर की जगह ली थी, जिन्हें आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का कप्तान बनाया गया है. अय्यर ने पहले मुकाबले में चेन्नई को हराकर जीत से शुरुआत की है. दिल्ली में शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और कैगिसो रबाडा जैसे शानदार खिलाड़ी है. दिल्ली ने नीलामी में डेविड वार्नर, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान और मिशेल मार्श को भी खरीदा.

Also Read: IPL 2022: रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भविष्य का सफल भारतीय कप्तान बताया, रोहित शर्मा से कर दी तुलना
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.

पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. मैच में ओस का एक बड़ा कारक बनता है और कभी गेंदबाजों को तो कभी बल्लेबाजों को परेशान करता है. छोटी बाउंड्री और एक तेज आउटफील्ड से बल्लेबाजों के ज्यादा स्कोर की उम्मीद भी है. मौसम की बात करें तो आज 65% आर्द्रता और 24 किमी/घंटा हवा की गति के साथ तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें