लाइव अपडेट
दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. ऋषभ पंत की टीम ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गये. इसके बाद अक्षर पटेल और ललित यादव ने टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी.
दिल्ली को छठा झटका, शार्दुल ठाकुर आउट
शार्दुल ठाकुर भी आउट हो गये हैं. दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका लगा है. दिल्ली का स्कोर 100 के पार जरूर पहुंच गया है, लेकिन जीत के लिए अब भी 60 से ज्यादा रनों की जरूरत है.
दिल्ली को पांचवां झटका
दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका लगा है रॉवमेन पॉवेल आउट हो गये हैं. दिल्ली का स्कोर 11 ओवर की समाप्ति पर भी 100 के पार नहीं पहुंचा है.
सेट बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आउट, दिल्ली को चौथा झटका
दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आउट हो गये हैं. उन्होंने 24 गंद पर 38 रन की पारी खेली.
पंत 1 रन बनाकर आउट
दिल्ली को पांचवें ओवर में तीसरा झटका लग गया. कप्तान ऋषभ पंत 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये हैं.
दिल्ली को लगा दूसरा झटका, मंदीप आउट
चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर एम अश्विन ने दिल्ली को दोहरा झटका दिया. मंदीप अपना खाता भी नहीं खोल सके और अश्विन ने उन्हें चलता कर दिया. इस तरह दिल्ली का स्कोर अब 4 ओवर में 30 रन पर 2 विकेट हो गया है.
साइफर्ट क्लीन बोल्ड
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को पहला झटका दे दिया है. टिम साइफर्ट को एम अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
मुंबई ने दिल्ली को दिया 178 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 178 रनों का लक्ष्य दिया है. निर्धारित 20 ओवरों में मुंबई ने ईशान किशन के नाबाद 81 रन की बदौलत 177 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 41 रनों की शानदार पारी खेली.
टिम डेविड आउट, मुंबई को पांचवां झटका
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लगा है. टिम डेविड आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. टिम डेविड में 12 रनों की पारी खेली.
ईशान किशन ने पूरा किया अर्धशतक
ईशान किशन ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया है. मुंबई का स्कोर इस समय 130 है. ईशान किशन ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं.
मुंबई को चौथा झटका, कीरोन पोलार्ड आउट
कीरोन पोलार्ड आउट हो गये हैं मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने पोलार्ड के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया है. पोलार्ड केवल पांच रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने 9 गेंद का सामना किया. पोलार्ड की जगह बल्लेबाजी करने टिम डेविड आए हैं.
मुंबई को तीसरा झटका, तिलक वर्मा आउट
तिलक वर्मा 15 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. 117 रन पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा है. तिलक को खलील अहमद ने आउट किया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कीरोन पोलार्ड आए हैं.
मुंबई का स्कोर 100 के पार
13वें ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह के रूप में दो झटके लग चुके हैं. ईशान किशन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि, तिलक ने अब तक 18 रन बनाए हैं.
मुंबई को दूसरा झटका, अनमोलप्रीत सिंह आउट
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. 11वें ओवर में अनमोलप्रीत सिंह आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. उन्होंने मात्र 8 रन बनाए. कुलदीप यादव को दूसरी सफलता मिली है. अनमोलप्रीत की जगह बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा आए हैं.
रोहित शर्मा आउट, मुंबई को पहला झटका
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 41 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव ने उनका विकेट चटकाया. रोहित ने अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए हैं. मुंबई को 67 रन पर पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी करने अनमोलप्रीत सिंह आए हैं.
मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे
मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर की समाप्ति पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. छठे ओवर में मुंबई इंडियंस ने पांच रन बनाकर अपने स्कोर को 53 रन पर पहुंचाया. रोहित शर्मा 23 बॉल पर 30 और ईशान किशन 13 बॉल पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और कमलेश नागरकोटी
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा लक्ष्य रखने का प्रयास करेगी.
वेदर अपडेट, पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. मैच में ओस का एक बड़ा कारक बनता है और कभी गेंदबाजों को तो कभी बल्लेबाजों को परेशान करता है. छोटी बाउंड्री और एक तेज आउटफील्ड से बल्लेबाजों के ज्यादा स्कोर की उम्मीद भी है. मौसम की बात करें तो आज 65% आर्द्रता और 24 किमी/घंटा हवा की गति के साथ तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पहले डबल हेडर मुकाबले में मुंबई और दिल्ली की जंग
DC VS MI, IPL 2022 Live Score: आईपीएल का पहला डबल हेडर मुकाबला आज है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मुकाबले में आज एक दूसरे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ेंगे तो रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की कप्तानी की परीक्षा होगी. दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.