लाइव अपडेट
हैदराबाद ने मुंबई को 3 रन से हराया
आईपीएल के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाया. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 190 रन ही बना पायी. मुंबई की ओर से टिम डेविड ने 18 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली. डेविड ने हैदराबाद को तोहफे में अपना विकेट दे दिया. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड ने असंभव रन लेने की कोशिश की और से भुवनेश्वर कुमार के हाथों रन आउट हो गये. हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये, जबकि भुवी और सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाये.
मुंबई इंडियंस को 6ठा झटका, टिम डेविड 46 रन पर आउट
मुंबई इंडियंस को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. टिम डेविड 46 रन बनाकर रन आउट हुए. डेविड ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के जमाये.
मुंबई इंडियंस को 5वां झटका, ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन पर आउट
मुंबई इंडियंस को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन पर रन आउट हो गये. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रन आउट किया.
उमरान की रफ्तार का कहर, मुंबई इंडियंस को चौथा झटका
उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15वें ओवर में दो झटका दिया. पहले तिलक वर्मा को 8 रन पर आउट किया, फिर आखिरी गेंद पर सैम्स को 15 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. सैम्स ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का जमाया. उमरान अबतक 3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाया.
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, तिलक वर्मा 8 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 15वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. तिलक वर्मा 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा को उमरान मलिक ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, ईशान किशन 43 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. ईशान किशन 34 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. ईशान को उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका, रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 11वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा को वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और 4 छक्के जमाये. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 95 रनों की साझेदारी बनी.
10 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 89 रन
10 ओवर कर समाप्ति पर मुंंबई इंडियंस का स्कोर बिना कोई नुकसान के 89 रन हो गया है. इस समय रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी मैदान पर जमी हुई है.
पावर प्ले में मुंबई इंडियंस का स्कोर 51 रन
पावर प्ले में मुंबई इंडियंस ने बिना कोई विकेट गंवाये 51 रन बना लिया है. रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी मैदान र जमी हुई है.
4 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 29 रन
4 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना कोई नुकसान के 29 रन है. रोहित शर्मा और ईशान किशन इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं.
हैदराबाद ने मुंबई को दिया 194 रन का लक्ष्य
राहुल त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारी और प्रियम गर्ग की तूफानी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाया. त्रिपाठी ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाया. जबकि प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाया. हैदराबाद की ओरे से पूरन ने 38 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में पूरन ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के जमाये. मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अधिक विकेट रमनदीप सिंह ने चटकाये. उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि बुमराह, सैम्स और मेरेडिथ ने एक-एक विकेट चटकाये. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने सुंदर को बोल्ड किया.
हैदराबाद को 5वां झटका, मार्कराम 2 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. मार्कराम 2 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप सिंह ने एक ही ओवर में हैदराबाद को दो झटका दिया. पहले राहुल त्रिपाठी को आउट किया, फिर मार्कराम को अपना तीसरा शिकार बनाया.
हैदराबाद को चौथा झटका, राहुल त्रिपाठी अर्धशतक बनाकर आउट
हैदराबाद को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. राहुल त्रिपाठी अर्धशतक बनाकर आउट हुए. त्रिपाठी को रमनदीप सिंह ने आउट किया. त्रिपाठी ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाया. इससे पहले पूरन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 164 रन
16 ओवर की सामप्ति पर हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 164 रन है. इस समय त्रिपाठी 69 और पूरन 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राहुल त्रिपाठी ने जमाया सीजन का तीसरा अर्धशतक
राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया. त्रिपाठी ने 32 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाया. 13 ओवर में दो विकेट खोकर हैदराबाद ने 143 रन बनाया है.
13 ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 129 रन
13 ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 129 रन है. पूरन ने 13वें ओवर में दो शानदार छक्का जमाया. इस समय क्रीज पर पूरन 23 और त्रिपाठी 48 रन बनाकर जमे हुए हैं.
हैदराबाद को दूसरा झटका, प्रियम गर्ग 42 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. प्रियम गर्ग 26 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. गर्ग को रमनदीप ने अपना शिकार बनाया.
4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 31 रन
4 ओवर समाप्त होने के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट खोकर 31 रन है. इस समय प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी मैदान पर मौजूद हैं.
हैदराबाद को पहला झटका, अभिषेक शर्मा 9 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. अभिषेक शर्मा 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक को डेनियल सैम्स ने आउट किया.
अभिषेक और प्रियम गर्ग की जोड़ी मैदान पर
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने हैदराबाद की पारी की शुरुआत की. आज कप्तान केन विलियमसन ओपनिंग करने नहीं आये. अपनी जगह पर गर्ग को पारी की शुरुआत करने भेजा.
मुंबई इंडियंस में भी दो बदलाव
मुंबई इंडियंस की टीम में भी दो दबलाव किया गया है. संजय यादव और मयंक मार्कंडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव किया है. शशांक सिंह की जगह प्रियम गर्ग और मार्को जेनसन की जगह फजलहक फारूकी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी
हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक 18 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबइ इंडियंस ने हैदराबाद को 10 मैचों में हराया, तो हैदराबाद की टीम केवल 8 मैचों में ही मुंबई को हराया.
हैदराबाद की बल्लेबाजी बड़ी चुनौती
हैदराबाद को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. कप्तान केन विलियमसन इस सत्र में रन बनाने के लिये जूझते रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में केवल 208 रन बनाये हैं. उन्हें अपने असली रंग में लौटने की जरूरत है. उनके सलामी जोड़ीदार और पिछले मैच में 43 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा.
हार का सिलसिला तोड़ने और उम्मीद जीवंत रखने मुंबई से भिड़ेगा हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद को यदि अगर-मगर की कठिन डगर पर प्लेऑफ में जगह बनाने की धुंधली उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ना होगा1 सनराइजर्स ने लगातार पांच जीतने के बाद लगातार पांच मैच गंवाये हैं1 यदि वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिये उसे अन्य टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की प्रार्थना करनी होगी1 लेकिन यदि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो वह निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगा, क्योंकि सात टीम के 12 या इससे अधिक अंक हैं.
अब से कुछ देर बाद मुंबई और हैदराबाद के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. हैदराबाद की टीम मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को जीवंत रखना चाहेगी, तो मुंबई की टीम मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी.