12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs DC, IPL 2022: मार्श और वॉर्नर की तूफान पारी, दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया

RR vs DC, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकट खोकर 160 रन बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

लाइव अपडेट

दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की है. दिल्ली ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर 161 रन बनाकर मुकाबले अपने नाम कर लिया. दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श ने 62 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि डेविड वॉर्नर 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंत ने 4 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाये. राजस्थान की ओर से बोल्ट और चहल ने एक-एक विकेट चटकाये.

दिल्ली को दूसरा झटका, मार्श 89 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 18वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. मिशेल मार्श 62 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को युजवेंद्र चहल ने आउट किया.

मिशेल मार्श की तूफानी पारी, छक्के की मदद से पूरा अर्धशतक

मिशेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मार्श ने 39 गेंदों में छक्के की मदद से अपना अर्धशतक बनाया. जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जमाये.

पावर प्ले में दिल्ली का स्कोर 38 रन, एक विकेट का नुकसान

पावर प्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट गंवाकर 38 रन बना लिया है. इस समय डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी मैदान पर मौजूद है.

दिल्ली की धीमी शुरुआत, 5 ओवर में 28 रन

राजस्थान के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद धीमी हुई है. 5 ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है.

दिल्ली की खराब शुरुआत, पहले ओवर में भरत शून्य पर आउट

राजस्थान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत आउट हो गये. भरत को बोल्ट ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. भरत ने अपना खाता भी नहीं खोला.

अश्विन का अर्धशतक, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 161 का लक्ष्य

आर अश्विन के अर्धशतक और पडिक्कल की 48 रनों की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जायसवाल ने 19 और डुसेन ने 12 रन बनाये. दिल्ली की ओर से सकारिया, मार्श और नॉर्टजे ने दो-दो विकेट चटकाये.

राजस्थान को 6ठा झटका, पडिक्कल अर्धशतक से चूके

राजस्थान को 19वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा. देवदत्त पडिक्कल 30 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. पडिक्कल को नॉर्टजे ने नागरकोटी के हाथों कैच कराया.

राजस्थान को 5वां झटका, रियान पराग 9 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. रियान पराग 5 गेंदों में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. पराग को चेतन सकारिया ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

राजस्थान को चौथा झटका, सैमसन 6 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 17वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान संजू सैमसन 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए. सैमसन को नॉर्टजे ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया.

राजस्थान को तीसरा झटका, आर अश्विन अर्धशतक जमाकर आउट

राजस्थान को 15वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. आर अश्विन अर्धशतक जमाकर आउट हुए. अश्विन को मार्श ने अपना दूसरा शिकार बनाया. अश्विन ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और दो छक्के जमाया.

12 ओवर में राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 83 रन 

12 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 83 रन बनाया है. इस समय आर अश्विन 42 और पडिक्कल 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान को दूसरा झटका, जायसवाल 19 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 9वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. जायसवाल 19 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल को मार्श ने अपना शिकार बनाया.

पावर प्ले में राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 43 रन

पावर प्ले में राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिया है. इस समय जायसवाल और आर अश्विन क्रीज में जमे हुए हैं. अश्विन इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6ठे ओवर में अश्विन ने अक्षर पटेल को एक चौका और एक छक्का लगाया.

3 ओवर मेंराजस्थान को तगड़ा झटका, बटलर 7 रन बनाकर आउट

राजस्थान को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तगड़ा झटका लगा. चेतन सकारिया ने जोस बटलर को 7 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. बटलर ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 7 रन बनाया. 3 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है. आर अश्विन नये बल्लेबाज आये हैं.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, बटलरऔर जायसवाल क्रीज पर जमे

टॉस गंवाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दो ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 10 रन बना लिया है. जायसवाल और बटलर ने पारी की शुरुआत की है.

दिल्ली की टीम में दो बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव किया गया है. ललित यादव को रिपनल पटेल की जगह और चेतन सकारिया को खलील अहमद की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बदलाव

राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बदलाव किया गया है. हेटमायर की जगह प्लेइंग इलेवन में वैन डेर डूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

दिल्ली ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

शिमरोन हेटमायेर की कमी खलेगी राजस्थान को

रॉयल्स के लिये सबसे अच्छी बात यह है कि जोस बटलर पर अति निर्भरता नहीं रही है. यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाया. संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल को बेहतर पारियां खेलनी होगी. टीम को शिमरोन हेटमायेर की कमी खलेगी जो अपने बच्चे के जन्म के कारण गयाना लौट गए हैं.

राजस्थान के पास सबसे घातक गेंदबाजी आक्रमण

रॉयल्स के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. युजवेंद्र चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन , ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी की तलाश

बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकले लेकिन उन्हें सलामी जोड़ीदारों से मदद नहीं मिली. दिल्ली पृथ्वी शॉ से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार उसे नहीं मिला. दिल्ली के लिये सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म है. उसने अपने फॉर्म की झलक दिखाई लेकिन टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

दिल्ली के गेंदबाजों का रहा खराब प्रदर्शन, कुलदीप ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिये हैं लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे. तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पिछले सत्रों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके. खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रसी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.

पिच रिपोर्ट

राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल के मैदान में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है. लेकिन इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस पिच पर 160 से 170 के बीच स्कोर बन सकते हैं. इस मैदान पर मौजूदा सीजन के 17 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 9 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. यहां ओस की भूमिका हो सकती है, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतती है, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

वेदर रिपोर्ट

राजस्थान और दिल्ली के बीच मैच के दौरान तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकी 75 प्रतिशत आर्द्रता और 14-17 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी जा रही है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पिछले 7 मैचों में दिल्ली को रहा है दबदबा

पिछले 7 मुकाबलों में राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है. 2019 में दिल्ली ने दोनों मुकाबलों में राजस्थान को हराया था, तो 2020 में भी दिल्ली ने दोनों मैच में जीत दर्ज की थी. 2021 में राजस्थान ने एक और दिल्ली ने भी एक मैच जीता था. 2022 में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका है, जिसमें राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया था.

दिल्ली के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी

दिल्ली और राजस्थान के बीच आईपीएल में अबतक 29 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने 13 मैचों में दिल्ली को हराया है, तो दिल्ली केवल 12 मैचों में ही राजस्थान को हरा पाया है.

राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए केवल दो अंक

राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वालीफाई करने के लिये दो ही अंक की जरूरत है. उसका रनरेट भी प्लस 0.326 है जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है.

दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं

दिल्ली ने 11 में से छह मैच गंवाये हैं और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेआफ की राह उतनी आसान नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में दस अंक है. दिल्ली का नेट रनरेट प्लस 0.150 है लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने होंगे.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स

पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि रॉयल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे.

अब से कुछ देर बाद राजस्थान और दिल्ली के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद राजस्थान और दिल्ली के बीच भिड़ंत होगी. राजस्थान की टीम दिल्ली को हराकर नंबर दो कब्जा करना चाहेगी तो दिल्ली की टीम मैच जीतकर वापसी करने की कोशिश में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें