टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar ) 1 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) से शादी करने वाले हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान जया को प्रपोज किया था. दीपक की मंगेतर जया दिल्ली की रहने वाली हैं और एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं.
दीपक चाहर की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी दीपक चाहर की शादी का कार्ड इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल कार्ड में शादी का डेट 1 जून 2022 लिखा हुआ है. हालांकि अभी तक क्रिकेटर या उनके परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गयी है. फैन्स की बात करें, तो शादी कार्ड सामने आने के बाद अपने फेवरेट खिलाड़ी को लगातार बधाई दे रहे हैं.
Also Read: Deepak Chahar Injury: CSK के बाद अब भारत को झटका, टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर
आईपीएल 2021 में लाइव मैच के दौरान गर्लफ्रेंड जया को किया था प्रपोज, फोटो हुई थी वायरल
मालूम हो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले यूएई में खेले गये थे. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान दीपक चाहर ने स्टैंड पर बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. जिसके बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुई थीं. बाद में दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने खुलासा किया था कि दीपक काफी समय से अपनी प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन आईपीएल 2021 के प्लेऑफ चरण के दौरान ऐसा करने की योजना बनाई थी. हालांकि, सीएसके कप्तान एमएस धोनी की सलाह पर, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान जया को प्रपोज किया.
आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाये दीपक
दीपक चाहर फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. चोट की वजह से दीपक आईपीएल 2022 में बिना एक भी मैच खेले बाहर हो गये. दीपक को पीठ में चोट लगी है. ऐसी खबर है कि दीपक को ठीक होने में अब भी दो महीने से अधिक समय लग सकता है. हालांकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप के साथ चाहर टीम में मजबूत वापसी करना चाहेंगे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी होगा.
मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक पर लगाया 14 करोड़ का दांव
दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में बरकरार रखा था. चाहर ने भारत के लिए 20 टी20 और सात एकदिवसीय मैच खेले हैं और क्रमशः 26 और 10 विकेट लिए हैं. आईपीएल में 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 63 मैच खेले हैं और 29.19 की औसत से कुल 59 विकेट लिए हैं.