DC vs LSG, IPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और खलील अहमद.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान.
दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर- इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा और ललित यादव.
लखनऊ सुपर जाइंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर- मणिमारन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़ और कृष्णप्पा गौतम.
एक मैच के निलंबन के बाद कप्तान ऋषभ पंत की हुई वापसी
दिल्ली टीम में कप्तान ऋषभ पंत की एक मैच के निलंबन के बाद वापसी हुई है. वह और गुलबदन नायब खेलेंगे जबकि डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बाहर हैं. लखनऊ टीम में अरशद खान और युधवीर सिंह को शामिल किया गया है.
दिल्ली का आखिरी मुकाबला
दिल्ली आज आखिरी मुकाबला है. दिल्ली की टीम 13 मैच खेलकर केवल 6 में जीत दर्ज कर पाई, जबकि 7 मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. 12 अंकों के साथ दिल्ली 6ठे स्थान पर मौजूद है. वहीं लखनऊ की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 12 मैचों में उसे केवल 6 में जीत मिली है और 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के भी 12 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली के बाद 7वें स्थान पर बनी हुई है. लखनऊ को अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 मई को खेलना है.
Also Read: राहुल द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी, भारतीय टीम को मिल सकता है नया हेड कोच