21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PBKS vs GT, IPL 2022: धवन और लिविंगस्टोन की तूफानी पारी, पंजाब किंग्स ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

PBKS vs GT, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया. टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाया. जिसके जवाब में पंजाब ने 2 विकेट खोकर 16 ओवर में 145 रन बनाकर मुकाबले अपने नाम कर लिया.

लाइव अपडेट

पंजाब किंग्स ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

शिखर धवन की नाबाद 62 रनों की पारी और लिविंगस्टोन की 10 गेंदों में दो चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रनों की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 रन से हराया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवर में दो विकेट खोकर 145 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 53 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली. जबकि भानुका राजपक्षे ने 40 रन की पारी खेली. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेेट चटकाये.

पंजाब को दूसरा झटका, राजपक्षे 40 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. भानुका राजपक्षे 28 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए. राजपक्षे को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया.

शिखर धवन ने जमाया अर्धशतक

शिखर धवन ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्के जमाये.

पंजाब को पहला झटका, बेयरस्टो 1 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. जॉनी बेयरस्टो 6 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. बेयरस्टो को शमी ने अपना शिकार बनाया.

गुजरात ने पंजाब को दिया 144 रन का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाया. जिसमें साई सुदर्शन ने 50 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाया. साहा ने 21 रन की पारी खेली. जबकि मिलर और तेवतिया ने 11-11 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाये. पंजाब की ओर से रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जबकि ऋषि धवन, लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाये.

गुजरात को 8वां झटका, लॉकी फर्ग्यूसन 5 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 8वां झटका लगा है. लॉकी फर्ग्यूसन 5 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए. 18वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने प्रदीप सांगवान को दो रन पर आउट किया था. रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाये.

रबाडा ने गुजरात को लगातार दो गेंद में दो झटका दिया

रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद में दो झटका दिया. 17वें ओवर की दूसरी गेंद में पहले राहुल तेवतिया को 11 रन पर आउट किया, उसके अगली गेंद पर राशिद खान को शून्य पर आउट किया. 17 ओवर में गुजरात ने 114 रन बनाया है और उसके 6 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

गुजरात को चौथा झटका, मिलर 11 रन बनाकर आउट

गुजरात को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. डेविड मिलर 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. मिलर को लिविंगस्टोन ने आउट किया.

11 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन

11 ओवर की समाप्ति पर गुजरात टाइटंस की स्कोर तीन विकेट खोकर 66 रन है. कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. इस समय डेविड मिलर और साई सुदर्शन क्रीज पर जमे हुए हैं.

गुजरात को तीसरा झटका, हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट

गुजरात को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. हार्दिक पांड्या 7 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या को ऋषि धवन ने आउट किया.

गुजरात को पहला झटका, शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. शुभमन गिल 6 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. गिल को ऋषि धवन ने रन आउट किया.

रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे

रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुुरुआत की.

गुजरात और पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. दोनों ने अपनी विजयी संयोजन को बरकरार रखा है.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

गुजरात टाइटंस ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पिछले मुकाबले में तेवतिया ने पंजाब के जबड़े से छीन लिया था जीत

पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी. पंजाब को गुजरात ने 6 विकेट से हराया.

गुजरात में सभी मैच विजेता खिलाड़ी, कप्तान पांड्या सहित सभी ने किया शानदार प्रदर्शन

राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान हों या कप्तान हार्दिक पांड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है. यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है.

प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा गुजरात

गुजरात टाइटन्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी. पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है. उसने नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी. गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है.

अब से कुछ देर बाद पंजाब और गुजरात के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 में अब से कुछ देर बाद गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच भिड़‍ंत होगी. गुजरात की टीम आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें