17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD KL Rahul: बीसीसीआई ने कर दिया था सस्पेंड, पर केएल राहुल ने नहीं मानी हार, वापसी कर बल्ले से मचाया धमाल

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल के करियर में एक वक्त ऐसा भी रहा जब बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया था. हालांकि राहुल ने हार नहीं मानी और धमाकेदार वापसी की.

Happy Birthday KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. वहीं अभी वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल की बैटिंग के क्लास को देखते हुए उन्हें मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 राहुल ने बल्ले के दम पर तीनों में अपनी छाप छोड़ रखी है. ऐसे में उनके जन्मदिन पर आज हम आपको राहुल के क्रिकेट करियर के उस वक्त की कहानी सुनाएंगे जब बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड किया था पर वह हार नहीं माने और वापसी कर बल्ले से धमाका कर दिया.

बीसीसीआई ने केएल राहुल को कर दिया था सस्पेंड

साल 2019 भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. वहीं इस बीच 11 जनवरी को भारतीय टीम के स्टार केएल राहुल और आलराउंडर हार्दिक पांड्या कॉफी विद करन शो पर पहुंचे.  केएल राहुल और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारतीय टॉक शो कॉफी विद करन में महिलाओं के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दे दिए थे. इस बयान से खफा होकर बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया था और इन्हें सस्पेंड कर दिया था.

इस घटना के बाद केएल राहुल बुरी तरह से टूट गए थे. राहुल ने इस वक्त की कहानी एक इंटरव्यू में बताया था. राहुल ने बताया था कि ‘बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन के बाद वह दो हफ्तों तक घर में बंद रहे उन्हें घर से निकलने में डर लगने लगा था. उनके माता-पिता को भी समाज का डर सताने लगा. वो सोचने लगे कि अब लोग राहुल और हमारे बारे में क्या-क्या कहेंगे.

Also Read: SRH vs MI Playing 11: मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी रोमांचक जंग, मैच से पहले यहां जानिए प्लेइंग 11
बैन के बाद केएल राहुल ने की धमाकेदार वापसी

बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन के बाद केएल राहुल को जबरदस्त चोट पहुंची थी. हालांकि इस बैन के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की. बैन के बाद विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं इसके बाद भी केएल राहुल का बल्ला नहीं रुका उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 45.12 की औसत से 361 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. राहुल अभी आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं. यहां उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें