कोलकाता : आइपीएल 2020 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए क्रिकेट मैच में बेटिंग कर रहे गिरोह के 9 सदस्यों को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इनके ठिकाने से 17 मोबाइल, 14 लैपटॉप, 3 टेलीविजन, एक प्राइवेट कार और 1.5 लाख रुपये अधिकारियों ने जब्त किये हैं.
यह छापेमारी गुरुवार रात को महानगर के हेयर स्ट्रीट, जादवपुर, बड़तला, पार्क स्ट्रीट और साल्टलेक के विभिन्न इलाकों में की गयी. आईपीएल में सट्टेबाजी का खेल कोई नया नहीं है. हर साल कई सट्टेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं फिर भी ये बाज नहीं आते और दूसरों को भी इसमें फंसाते हैं.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक (अतिरिक्त प्रभार, क्राइम) संतोष पांडेय ने बताया कि उन्हें खबर मिल रही थी कि शहर के कुछ इलाकों में बेटिंग गिरोह सक्रिय हैं, जो आइपीएल के विभिन्न मैचों के लिए बेटिंग रैकेट चला रहे हैं.
Also Read: IPL 2020 CSK vs DD: जब धौनी ने दिखायी खेल भावना, क्रीज पर पृथ्वी की आंखों को किया साफ
इस जानकारी के बाद गुरुवार को मैच चलने के दौरान ही एआरएस की टीम ने रात को चार घंटे तक शहर के विभिन्न इलाकों के साथ साल्टलेक में रेड कर बेटिंग गिरोह के 9 सदस्यों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके साथ और कौन-कौन शामिल हैं, उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Posted By: Amlesh Nandan.