18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, DC vs RR Dream 11 Team-Prediction : इन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं अपनी टीम में, देखें पूरी सूची

IPL 2020, DC vs RR, IPL 2020 news, IPL 2020 updates, Latest Update, Shreyas Iyer, Steven Smith आईपीएल 2020 के 30वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. 7 मैचों में 5 जीत और दो हार के बाद 10 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है. दूसरी ओर राजस्थान की टीम 7 मैचों में 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.

IPL 2020, DC vs RR : आईपीएल 2020 के 30वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. 7 मैचों में 5 जीत और दो हार के बाद 10 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है. दूसरी ओर राजस्थान की टीम 7 मैचों में 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. राजस्थान की टीम पिछले मैच में हैराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर उत्साह में है, वहीं दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई से करारी हार मिली थी, वैसे में आज राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर फिर से वापसी करना चाहेगी.

इस सीजन में राजस्थान और दिल्ली के बीच यह दूसरा मुकाबला है. पहले मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 59 रनों से हराया था. वैसे में आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता है, क्योंकि राजस्थान दिल्ली से हिसाब-किताब बराबर करना चाहेगी.

Also Read: पंत को ग्रेड एक की चोट, दिल्ली के प्लेइंग इलेवन में होगी इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री

आज के मैच में बल्ले और गेंद के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगा. दोनों तरफ से एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. आज के मैच में आप भी घर बैठे अपनी टीम बनाने जा रहे हैं, तो आपको यहां बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी को आप अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं.

विकेट कीपर – जोश बटलर, प्वाइंट 237 है, संजू सैमसन, प्वाइंट 358.

बल्लेबाज – स्टीम स्मिथ ने 7 मैच में 162 रन बनाया है, प्वाइंट – 243. श्रेयस अय्यर ने 7 मैचों में 245 रन बनाये हैं. प्वाइंट – 351. पृथ्वी शॉ ने 7 मैचों 202 रन बनाये हैं, प्वाइंट – 308. शिखर धवन ने 7 मैच में 201रन बनाये हैं, प्वाइंट – 286. रॉबिन उथप्पा ने 5 मैच 51 रन बनाये हैं, प्वाइंट – 77.

ऑलराउंडर – स्टोइनिक्स, प्वाइंट – 398, राहुल तेवतिया, प्वाइंट – 427, अक्षर पटेल, प्वाइंट – 254.

बॉलर – रबादा, प्वाइंट – 517, जोफ्रा ऑर्चर, प्वाइंट – 389, आर अश्विन, प्वाइंट – 178, नोर्टजे, प्वाइंट – 252.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें