13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने चेन्नई की जीत पर की बड़ी टिप्पणी, कहा – ‘कर्ण-अर्जुन’ ने धौनी को बचा लिया, नहीं तो…

IPL 2020, MI vs CSK latest update, Virender Sehwag, Sam Curren, 'Karna-Arjun', Rayudu and Du Plessis, cricket,ipl,IPL 2020, MS Dhoni comback, MS Dhoni against Mumbai Indian टीम इंडिया के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. वीरु ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये आईपीएल के पहले मुकाबले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि धौनी कभी भी सैम कुरेन की तरह छक्के नहीं लगा पाते.

IPL 2020 MI vs CSK latest update : टीम इंडिया के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. वीरु ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये आईपीएल के पहले मुकाबले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि धौनी कभी भी सैम कुरेन की तरह छक्के नहीं लगा पाते.

सहवाग ने सैम कुरेन की विस्फोटक पारी की तारीफ करते हुए कहा, रायडू की वजह से चेन्नई आसानी से जीत गई. दो विकेट गिरने के बाद रायडू की जगह कोई और बल्लेबाज ज्यादा समय लेता. सहवाग ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, धौनी कह रहे होंगे मेरे कर्ण-अर्जुन आएंगे और वो आ गए.

सहवाग ने सैम कुरेन को कर्ण और अंबाति रायडू का अर्जुन बताया. सहवाग ने कहा, दोनों ने मिलकर धौनी को बचा लिया. उन्होंने कहा, सैम कुरेन ने अहम मौके पर 18 रन बनाए. उस समय अगर धौनी या केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए आते तो मुश्किल होती. वो आते ही आसानी से छक्के नहीं मार सकते.

Also Read: IPL 2020: मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धौनी का खाता नहीं खुला, लेकिन जड़ दिया अनोखा शतक, बना इतिहास

मालूम हो चेन्नई ने आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. चेन्नई की जीत में अंबाती रायडू ( 48 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रन ) और डू प्लेसिस ( 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन ) की विस्फोटक पारी की बड़ी भूमिका रही.

Also Read: IPL 2020 : 13 महीने बाद मैदान पर उतरे धौनी, टॉस से पहले मैच रेफरी से पूछा ऐसा सवाल की सब रह गए हैरान

चेन्नई की जीत में एक और खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. इंग्लैंड टीम के युवा गेंदबाज सैम कुरेन की. दरअसल रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद धौनी ने खुद बल्लेबाजी के लिए न आकर सैम कुरेन को बल्लेबाजी के भेज दिया. कुरेन ने भी धौनी के विश्वास को कायम रखा और केवल 6 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 18 रन बनाये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें