18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : ट्रांसफर विंडो खुला, क्रिकेटरों की होगी अदला-बदली, गेल-रहाणे, सौरभ तिवारी समेत ये हैं सूची में शामिल

IPL 2020, IPL Mid season Transfer Window, Live Updatesआईपीएल 2020 ने अपना लगभग आधा सफर तय कर लिया है. अब तक 29 मैच पूरे हो चुके हैं. सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं. वैसे में आईपीएल का ट्रांसफर विंडो ऑप्शन भी खुल गया है.

IPL mid-season transfer – आईपीएल 2020 ने अपना लगभग आधा सफर तय कर लिया है. अब तक 29 मैच पूरे हो चुके हैं. सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं. वैसे में आईपीएल का ट्रांसफर विंडो ऑप्शन भी खुल गया है. इसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी स्थिति मजबूत करने का एक मौका दिया जाता है.

सभी फ्रेंचाइजी को दूसरी टीम से खिलाड़ियों को अपने साथ करने का मौका रहेगा. साथ ही फ्रेंचाइजी वैसे खिलाड़ी को ट्रांसफर भी कर सकते हैं, जो उनके स्कीम में फीट नहीं बैठ रहे हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजी बदलने का पूरा अधिकार होगा.

पांच दिन खुला रहेगा ट्रांसफर विंडो ऑप्शन

आईपीएल नियम के अनुसार मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो पांच दिनों तक खुला रहेगा. इस दौरान खिलाड़ियों की अदला-बदली हो सकती है. पांच दिनों के बाद विंडो बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद खिलाड़ियों की अदला-अदली नहीं हो पाएगी.

टीम और ट्रांसफर के लिए तैयार खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स – मोहित शर्मा, ऐल्कस कैरी, कीमो पॉल, अजिंक्य रहाणे, आवेश खान, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे, ललित यादव और डेनियल सेम्स.

मुंबई इंडियंस – अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे, दिग्विजय देशमुख, अनुकूल रॉय, प्रिंस बलवंत राय, शेरफन रदरफर्ड, मिशेल मैकलेनगन, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर-नाइल, सौरभ तिवारी, जयंत यादव और मोहसिन खान.

Also Read: IPL mid-season transfer: क्या अपने स्टार प्लेयर्स को रिलीज करेगी फ्रेंचाइजी

सनराइजर्स हैदराबाद – शाहबाज नदीम, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, संजय यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, फैबियन एलन, विजय शंकर, बिली स्टानलेक, विराट सिंह, बी संदीप और बासिल थंपी.

चेन्नई सुपर किंग्स – जोश हेजलुवड, केएम आसिफ, रुतुराज गायकवाड़, इमरान ताहिर, आर साई किशोर, कर्ण शर्मा, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार और नारायण जगदीशन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – उमेश यादव, जोश फिलिप, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन नेगी, पवन देशपांडे, पार्थिव पटेल, एडम जाम्पा, मोइन अली और मोहम्मद सिराज.

राजस्थान रॉयल्स – आकाश सिंह, वरुण आरोन, ऐंड्रू टाय, ओशाने थॉमस, डेविड मिलर, अनिरुद्ध जोशी, आकाश सिंह, मयंक मारकंडे और अनुज रावत.

केकेआर – लॉकी फर्ग्युसन, सिद्धेश लाड, टॉम बेंटन, निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, क्रिस ग्रीन और रिंकू सिंह.

किंग्स इलेवन पंजाब – जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, मुर्गन अश्विन, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, हारदुस विलजोन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह और कृष्णप्पा गौतम.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें