सचिन तेंदुलकर खेलों के निर्विवाद रूप से दिग्गज हैं और वर्तमान में पांच बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन मुंबई इंडियंस के मेंटर भी हैं. हालांकि, इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं. रोहित शर्मा की टीम को आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना छठा मैच खेलना है. उम्मीद की जा रही है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
आईपीएल 2021 में 20 लाख रुपये में मुंबई में शामिल किये गये अर्जुन तेंदुलकर ने नेट बॉलर के रूप में शुरुआत की थी. आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को एमआई ने फिर से 30 लाख रुपये में साइन किया है. अर्जुन को अब तक एमआई के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके पदार्पण करने की संभावना है.
Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के मैच में अर्जुन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. मुंबई इंडियंस के इस पोस्ट पर सचिन तेंदुलकर के बेटी सारा तेंदुलकर ने भी कमेंट किया है. इसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा है. सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन की बहुत बड़ी समर्थक रही हैं और उन्होंने पहली बार एमआई द्वारा साइन किए जाने के बाद उनके लिए एक पोस्ट साझा किया था.
अगर मुंबई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन अंतिम एकादश में जगह बनाते हैं, तो अर्जुन बासिल थंपीर या जयदेव उनादकट की जगह लेंगे. मुंबई इंडियंस का पेस अटैक उनकी कमजोर कड़ी रहा है और टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में उनकी विफलता का बड़ा कारण इसे ही माना जा रहा है. अर्जुन ने मुंबई स्टेट टीम के लिए दो टी-20 मैच खेले हैं. वह मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अनकैप्ड हैं.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, टाइमल मिल्स.