आईपीएल 2022 आज शनिवार से शुरू हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम सीजन ओपनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. स्टेडियम में क्षमका के 25 फीसदी दर्शकों को भी मंजूरी दी गयी है. चेन्नई और कोलकाता दोनों ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किये हैं.
पिछले आईपीएल सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स नौ जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही. इसके बाद उन्होंने क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत हासिल की. दूसरी ओर, केकेआर ने ग्रुप चरण को चौथे स्थान पर समाप्त कर दिया और अंतिम प्रदर्शन में पहुंचने के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को हराया. चेन्नई ने कोलकाता को फाइनल में 27 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
Also Read: IPL 2022: किस्सा एम एस धोनी की कप्तानी का, चैंपियन से शुरू, वहीं पर खत्म हुआ सफर
IPL 2022 सीजन में दोनों ही टीमें एक अलग रंग में दिखेंगी क्योंकि इस साल हुए मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों की टीम बदल गयी है. कोलकाता का नेतृत्व श्रेयस अय्यर के हाथों में चला गया है. रविंद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंपी गई है. महेंद्र सिंह धोनी ने ठीक दो दिन पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. सुपर किंग्स में शिवम दूबे, डेवोन कॉनवे, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे और एडम मिल्ने फ्रैंचाइजी में कुछ नये चेहरे हैं. कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे, टिम साउदी, उमेश यादव और सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया.
मुंबई का मौसम आज ठीक-ठाक रहने की संभावना है. मौसम के कारण आईपीएल मैच बाधित होने की संभावना नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के कर्टन-रेजर में खेलेंगे. 26 मार्च, शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि वर्षा की संभावना न्यूनतम है. हवा की गति 23 किमी/घंटा और आर्द्रता 65 प्रतिशत रहने की संभावना के साथ तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
Also Read: CSK vs KKR, IPL 2022: आईपीएल का पहला मुकाबला आज, यह है केकेआर और सीएसके का संभावित प्लेइंग XI
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का पिच आम तौर पर हाई स्कोरिंग है. आज के पहले मुकाबले में भी काफी रन बनने की संभावना है. इस पिच पर टीमों ने कई मौकों पर 200 से अधिक का स्कोर किया है. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत कुल 194 है, जबकि दूसरी पारी का औसम 182 है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.