16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs GT, IPL 2022: हैदराबाद और गुजरात के बीच मैच में तेज गेंदबाजों की होगी जंग, कड़ी टक्कर की उम्मीद

बुधवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. इस मैच में तेज गेंदबाजों की जंग देखने को मिलेगी. सनराइजर्स के पास जहां उमरान मलिक का तूफान है, वहीं गुजरात की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन भी किसी से कम नहीं हैं.

आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों में तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में है. हैदराबाद की ओर से जहां जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक आग उगलेंगे. गुजरात टाइटंस इस समय प्वाइंट टेबल में टॉप पर विराजमान है.

हार्दिक पांड्या नहीं कर पा रहे हैं गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस को अब तक केवल एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं और छह मैच में जीत हासिल की है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार पांच मैचों में अजेय रही है. हैदराबाद अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं गुजरात भी नंबर वन का स्थान बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल प्लेऑफ में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, मई में महिला चैलेंजर्स
दोनों टीमों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय शानदार लय में दिख रही है. लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैदराबाद को कड़ा टक्कर देंगे. लॉकी भी 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंद फेंक रहे हैं. उनके जवाब में हैदराबाद की टीम में उमरान मलिक हैं. उमरान के नाम इस सीजन का सबसे तेज गति से फेंका गया गेंद है. तेज गेंदबाजी के मामले में हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है.

हैदराबाद ने आरसीबी को किया था 68 रन पर ऑल आउट

अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीम को 68 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस प्रदर्शन से हैदराबाद के गेंदबाजों का हौसला बुलंद होगा. टीम चारों तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार सात मैच में नौ विकेट चटका चुके हैं. सबसे आगे टी नटराजन हैं, जिन्होंने सात मुकाबले में अब तक 15 विकेट चटकाए हैं. उमरान ने भी 10 विकेट हासिल किया है.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर टॉप स्कोरर ही नहीं आईपीएल 2022 के सिक्सर किंग भी हैं, जमा चुके हैं इतने छक्के
राशिद खान को नहीं मिली है ज्यादा सफलता

गुजरात के अनुभवी राशिद खान को अब तक ज्यादा विकेट नहीं मिले हैं. मोहम्मद शमी सात मुकाबलों में 10 विकेट ले चुके हैं. बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या खुद आगे बढ़कर टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने अब तक छह मुकाबलों में काफी सावधानी से बल्लेबाजी की है. उन्होंने अब तक 295 रन बना लिए हैं. डेविड मिलर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. मिलर ने अब तक सात मैचों में 220 रन बनाए हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें