19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 पर खतरा ? मुंबई पुलिस का आया लेटेस्ट अपडेट

मुंबई पुलिस ने एक प्रेस नोट में स्पष्ट किया है कि आईपीएल 2022 के लिए किसी खतरे के बारे में कोई इनपुट नहीं है. खिलाड़ियों और आईपीएल मैचों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. आईपीएल 2022 के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. लीग के दौरान सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

आईपीएल 2022 में खतरे की खबर पर मुंबई पुलिस ने लगाया विराम

आईपीएल 2022 पर खतरे की खबर पर मुंबई पुलिस ने अपना बयान जारी किया है. मुंबई पुलिस ने एक प्रेस नोट में स्पष्ट किया है कि आईपीएल 2022 के लिए किसी खतरे के बारे में कोई इनपुट नहीं है. खिलाड़ियों और आईपीएल मैचों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.


Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए करना होगा यह काम, रवि शास्त्री ने दी सलाह

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल 2022 के सारे मुकाबले

आईपीएल 2022 के सारे मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल, ब्रेबोर्न, वानखेड़े स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम में सारे मुकाबले खेले जाएंगे.

Also Read: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रचने से बस दो कदम दूर, पहले ही मुकाबले में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

65 दिनों में 70 मुकाबले

आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं. दो नयी टीमों के जुड़ने से 65 दिनों में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे.

Also Read: IPL 2022: धोनी के कप्तानी छोड़ने से ठीक पहले गावस्कर ने कर दी थी भविष्यवाणी, कह दी थी बड़ी बात

आईपीएल में 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति

कोरोना महामारी के कारण अबतक आईपीएल के मुकाबलों से दर्शकों को दूर रखा गया था. लेकिन बीसीसीआई ने मौजूदा सीजन में दर्शकों को बड़ी खुशखबरी दी और 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें