13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: रिंकू सिंह और नितीश राणा ने दिलायी केकेआर को जीत, मैच से पहले ही रिंकू ने हाथ पर लिखी थी यह बात

अलीगढ़ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने केकेआर की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने नितीश राणा के साथ मिलकर अटूट साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने मैच के बाद नितीश राणा से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने हाथ पर पहले से ही 50 नॉटआउट लिख रखा था.

सोमवार को रिंकू सिंह ने मैच बदलने वाली पारी खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर की जीत ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह ने मैच के बाद नितीश राणा से कहा कि मैच शुरू होने से पहले यह महसूस हुआ था कि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा.

रिंकू सिंह और नितीश राणा ने दिलायी जीत

बाएं हाथ के रिंकू सिंह ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले अपना स्कोर अपनी हथेली पर कलम से लिख रखा था. नितीश राणा और रिंकू सिंह के बीच हुई बातचीत के वीडियो को केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियों को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में रिंकू सिंह नितीश राणा को अपने हाथ पर लिखी बात दिखा रहे हैं. रिंकू सिंह के हाथ पर ‘नॉटआउट 50 रन’ लिखा था. यह उन्होंने मैच से पहले ही अपने हाथ पर लिखी थी.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली को आईपीएल छोड़ देनी चाहिए, टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री ने दी खास सलाह
रिंकू सिंह ने बनाए नाबाद 42 रन

हालांकि रिंकू सिंह अपने पहले आईपीएल अर्धशतक तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 42 रन ने केकेआर के पक्ष में गति को बदल दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज उस समय क्रीज पर आए जब केकेआर 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 92 रन बनाये थे. फिर भी 43 गेंदों में 61 रन की जरूरत थी. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने के बारे में रिंकू का पूर्व का अनुमान सच हो गया.


आईपीएल खेलने वाले अलीगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं रिंकू

रिंकू ने अपने और राणा के बीच नाबाद साझेदारी हुई और उन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले रिंकू ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने वाले अलीगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारे खिलाड़ी अलीगढ़ से रणजी खेल चुके हैं, लेकिन मैं आईपीएल खेलने वाला पहला खिलाड़ी हूं. यह एक बड़ी लीग है और जाहिर तौर पर काफी दबाव है.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर टॉप स्कोरर ही नहीं आईपीएल 2022 के सिक्सर किंग भी हैं, जमा चुके हैं इतने छक्के
प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर पहुंचा केकेआर

उन्होंने कहा कि मैं पिछले पांच साल से मौका पाने का इंतजार कर रहा था. मैंने बहुत मेहनत की, चोट से वापसी की और घरेलू सर्किट में भी अच्छा प्रदर्शन किया. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो भैया (राणा) और बाज (मैकुलम) ने मुझे अंत तक रुकने और इसे खत्म करने के लिए कहा. इस जीत के बाद केकेआर प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें