आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 18वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत शाम 7:30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक 29 बार आमना-सामना हो चुका है. जिसमें रोहित शर्मा की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी है.
आईपीएल में मुंबई और आरसीबी के बीच हो चुका है 29 बार मुकाबला
आईपीएल मुंबई और आरसीबी की टीमें अबतक 29 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस आरसीबी पर भारी पड़ी है. मुंबई ने 17 बार फाफ डु प्लेसिस की टीम को हराया है, तो आरसीबी ने 12 मैचों में मुंबई को हराया है.
2021 में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ दोनों मैच में दर्ज की थी जीत
आईपीएल 2021 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच दो मुकाबले खेले गये थे. जिसमें विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिये थे. मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी.
मुंबई को टूर्नामेंट में खोलना है अपना खाता
मुंबई इंडियंस की टीम को टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना है. अबतक मुंबई इंडियंस ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीनों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि आरसीबी को अबतक खेले गये तीन मैचों में दो में जीत और एक में हार मिली है. प्वाइंट टेबल में भी आरसीबी की टीम मुंबई से आगे है. 4 अंक लेकर आरसीबी की टीम इस समय 5वें स्थान पर पहुंच गयी है, तो मुंबई की टीम 9वें स्थान पर बनी हुई है.
ऑरेंज कैप में टॉप 15 से बाहर रोहित शर्मा और विराट कोहली
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अबतक खेले गये मुकाबले में अच्छा नहीं रहा है. ऑरेंज कैप की सूची से दोनों खिलाड़ी टॉप 15 से भी बाहर हो गये हैं. रोहित शर्मा ने अबतक तीन मैचों में 41, 10 और 3 रन बनाये हैं. जबकि विराट कोहली के बल्ले से 41, 12 और 5 रन बनाये हैं.