इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में भिड़ंत होगी. हैदराबाद जहां जीत की हैट्रिक जमाने उतरेगी, वहीं केकेआर की टीम दिल्ली के खिलाफ मिली हार से उबरते हुए जीत की राह पर लौटना चाहेगी. जब दोनों टीमें मैदान पर होंगी, तो उस दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच से किसे मदद मिलेगी, आइये रिपोर्ट पर नजर डालें.
वेदर रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें जब मैदान पर होंगी, तो उस दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि 64% आर्द्रता और 14 किमी/घंटा की गति से हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग के अनसार खेल के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.
Also Read: IPL 2022: स्टार खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे ये अनकैप्ड खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचाया गदर
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की सहायता करती है. हालांकि मैच में ओस की भूमिका रहेगी. छोटी बाउंड्री और एक तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को रोमांचित करने की उम्मीद है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में अबतक 5 मुकाबले मौजूदा सीजन में खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. अधिक संभावना है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
हैदराबाद और केकेआर के बीच पहली भिड़ंत
हैदराबाद और केकेआर की टीम के बीच आज पहली भिड़ंत होगी. हालांकि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक 21 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 14 मैचों में हैदराबाद को हराया है, तो हैदराबाद की टीम केवल 7 मैचों में ही जीत दर्ज कर पायी है. आईपीएल 2021 में केकेआर ने दोनों मुकाबले में हैदराबाद को हराया था. आईपीएल 2020 के बाद से हैदराबाद केकेआर से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, अब्दुल समद/श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे / आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स / शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह / रसिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.