टिम सैफर्ट ने रविवार को चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मैच 2 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए एक शानदार कैच लपका. बड़े स्कोर का पीछा करने के दौरान अपनी महत्वपूर्ण 21 रनों की पारी के अलावा न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने एमआई की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड को पवेलियन वापस भेजने के लिए एक शानदार कैच लपका.
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कीरोन पोलार्ड को कुलदीप यादव की गेंद मिडिल पर मिली. ऑलराउंडर ने उसे सपाट खींच लिया, लेकिन सैफर्ट मिड-विकेट पर घेरे के अंदर खड़े थे. इस ऑलराउंडर ने सहज रूप से अपनी बाईं ओर गोता लगाया और गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से पकड़ा. गेंद को पकड़ने के दौरान सैफर्ट का पूरा शरीर हवा में था.
Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा को दोहरा झटका, मैच गंवाया, अब भरना होगा 12 लाख का जुर्माना
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच नाबाद 75 रन की साझेदारी ने दिल्ली को मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराने में मदद की. 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाकर अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. जबकि दिल्ली की शुरुआत काफी खराब हुई थी.
WHAT A CATCH! 😲
TIM SEIFERT, TAKE A BOW! 🙌#IPL2022 #YehHaiNayiDilli #DCvMI #DCvsMI pic.twitter.com/g9PPLHE7gC
— Cricket Spectacle 🏏 (@CricketSpectac1) March 27, 2022
ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन बनाए और चार चौके और दो छक्के भी लगाए. इस बीच अक्षर पटेल भी 17 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इस स्पिनर ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी विभाग के लिए, बासिल थम्पी अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने तीन विकेट चटकाए. शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाए.
Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की शानदार शुरुआत, ईशान किशन के नाबाद 81 रन बेकार
ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने 32 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. डीसी के गेंदबाजी विभाग के लिए कुलदीप बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने तीन विकेट लिए.