Ben Stokes Join CSK Camp Video Viral: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन बाकि है. हालांकि लोगों पर अभी से इसका रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं आईपीएल की सभी टीमें भी आगामी सीजन को अपने नाम करने के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं इन्हीं तैयारियों के बीच 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को आज बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी के अगले उत्तराधिकारी माने जा रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सीएसके के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ गए. स्टोक्स बॉलीवुड फिल्मों के अंदाज में एंट्री लेते हुए नजर आएं अब सोशल मीडिया पर स्टोक्स की जुड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान भारत पहुंच गए हैं. वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप को भी ज्वाइन कर लिया है. बेन स्टोक्स के भारत आने और ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़ने का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. स्टोक्स के जुड़ने का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं कई फैंस यह कह रहे हैं कि आईपीएल में अब धोनी और स्टोक्स के सामने गेंदबाजों की खैर नहीं रहेगी. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था. वहीं उन्हें धोनी के बाद चेन्नई का अगला कप्तान भी माना जा रहा है. ड़ी और इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान भारत पहुंच गए हैं. वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेन
Ungal NanBEN in Namma Area! 🥳#WhistlePodu #Yellove 💛🦁@benstokes38 pic.twitter.com/5CC0YYSiKm
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023
Ben Stokes striking well in the nets. pic.twitter.com/3DT1uiTotk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2023
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले यह माना जा रहा था कि बेन स्टोक्स आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि सूत्रों के अनुसार खुद बेन स्टोक्स ने यह साफ कर दिया है कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई के साथ सभी मैचों में उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात के साथ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.