11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs PBKS: ‘किंग्स’ के मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा भारी, पंजाब को करनी होगी बेहतर बल्लेबाजी

CSK vs PBKS, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

CSK vs PBKS, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 में रविवार को होने वाले मुकाबले में स्पिनरों का दबदबा रहेगा और इसमें मेजबान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. दोनों टीमों को पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है. चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हराया तो पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 56 रन से शिकस्त दी. चेन्नई हालांकि अब अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी जहां स्पिनरों की तूती बोलती है और महेंद्र सिंह धोनी जैसा चतुर कप्तान पंजाब को फिरकी के जाल में फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

पिछले हार से सबक लेगी चेन्नई की टीम

राजस्थान के खिलाफ जयपुर में 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाज दबाव में आ गए. फॉर्म में चल रहे डेवोन कोंवे भी कुछ नहीं कर पाये. कॉनवे के अलावा चेन्नई के लिये इस सत्र में रूतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने रन बनाये हैं. रविंद्र जडेजा के बल्ले की खामोशी चेन्नई की चिंता का सबब जरूर है लेकिन इस हरफनमौला ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से वह कमी पूरी कर दी है. शायद अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे धोनी पर सभी की नजरें होंगी. पीली जर्सी में मैदान में मौजूद प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी देखना चाहेंगे. चेन्नई इस मैच में भी जडेजा, महीष तीक्षणा और मोईन अली के रूप में तीन तरफा स्पिन आक्रमण उतार सकता है.

तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में तुषार देशपांडे ने 14 विकेट लिये हैं हालांकि उनका इकॉनामी रेट 12 . 57 रहा है. युवा आकाश सिंह और मतीषा पथिराना से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. चेन्नई की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होते हें लेकिन चोट से उबर चुके इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है.

Also Read: WTC Final: क्या टीम इंडिया को फिर चाहिए MS Dhoni का साथ? रवि शास्त्री ने दिया जवाब
धवन की वापसी का भी कोई फायदा नहीं

दूसरी ओर पंजाब की समस्या प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. कप्तान शिखर धवन की वापसी का भी कोई फायदा नहीं हुआ. धवन, प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे को रन बनाने होंगे. धवन की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तानी करने वाले सैम कुरेन ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था. पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों के हाथों बुरी तरह पिटे अर्शदीप सिंह और कैगिसो रबाडा लय में लौटने की कोशिश करेंगे.

CSK vs PBKS मैच की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिरा, तुषार देशपांडे, महीश थीकसाना, आकाश सिंह।

पंजाब किंग्स- अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह।

मैच भारतीय समयानुसा दोपहर 3.30 शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें